भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में एक के बाद एक नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों की एंट्री होने वाली है, इसमें एक नाम Tata motors की Tata Punch electric का भी सामने आ रहा है। 70 फीसदी हिस्सेदारी के साथ टाटा मोटर्स इस सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है और Punch electric के साथ ये हिस्सेदारी बढ़ सकती है। आने वाले समय में टाटा कई अलग-अलग इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने वाली है, लेकिन इन सबसे में पंच इलेक्ट्रिक का नंबर पहला हो सकता है।
Punch electric की कुछ लीक हुई तस्वीरों को देखने पर इसका डिज़ाइन अपने ICE – (Internal Combustion Engines) मॉडल से मिलता हुआ नजर आता है। डिज़ाइन को पहले की ही तरह रखने के पीछे एक वजह ये भी है की, ये कस्टमर्स को पसंद भी आता है और कंपनी ने अबतक जितनी भी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया है, उन सबके डिज़ाइन उनके ICE मॉडल की ही तरह हैं।
लीक्स के मुताबिक Tata Punch electric में Tiago ev और Nexon ev के जैसे ही रियर में चार्जिंग शॉकेट दिया जा सकता है। कार के लुक को इलेक्ट्रिक अवतार में डिज़ाइन करने के लिए कुछ बेसिक बदलाव किए जा सकते हैं। इसमें फ्रंट ग्रिल को इलेक्ट्रिक कार बेजिंग के अनुसार तैयार किया जा सकता है। सेफ्टी को बेहतर बनाने के लिए फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया जाने वाला है, ये फीचर सभी कारों में देखने को मिलता है।
7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (7-inch touchscreen infotainment system), 7-inch TFT instrument cluster, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री (premium upholstery), flat steering wheel, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, Android Auto और Apple CarPlay जैसे फीचर्स भी ICE वैरिएंट से लिए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Bajaj Ct100 के नए लुक ने मचाया गदर, देखते ही लड़के पहुंचे शोरूम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata Punch electric एक चार्ज में 300 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता लेकर आ सकती है, यानी की एक बार में 300km का सफर। भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में इसका सीधा मुकाबला, Citroen ec3 और हाल ही में लॉन्च हुई MG Comet ev से होने की संभावना है। यहां MG Comet ev, 240km जबकि Citroen ec3, 320km रेंज देने का दावा लेकर आती है। सूत्रों के मुताबिक सबसे पहले पंच के CNG (Punch CNG) वेरिएंट को लॉन्च किया जाएगा उसके बाद इलेक्ट्रिक की बारी आएगी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी