Tata Safari Dark Edition की कीमतों का खुलासा! खरीदने के लिए शोरूम में भीड़ लगने से…

Tata Safari XT Plus Dark Edition

Tata Safari: Dark Edition के साथ पुरे देश का ध्यान खींचने में कामयाब रही Tata कंपनी एक के बाद एक मॉडल्स को इस सेगमेंट में लॉन्च करने का प्लान पेश कर रही है। इसी कड़ी में आ चुकी है Tata Safari XT Plus Dark Edition, इस कार के फीचर्स काफी दमदार हैं और इसके बाकी वैरिएंट्स से मेल भी खाते हैं। ऐसे में अगर एक के बारे में जानकारी मिल जाए, फिर बाकी के बारे में जानना आसान हो जाएगा। टाटा सफारी के कई वेरिएंट पहले भी लॉन्च हो चुके हैं, लेकिन डार्क एडिशन खास और दमदार होने वाला है।

अभी मिली जानकारी के मुताबिक टाटा मोटर्स ने इस नए एडिशन में लॉन्च होने वाली सभी गाड़ियों के फीचर्स को अपडेट कर दिया है, इसका मतलब ये की अब कोई ये नहीं कह सकता है की सफारी के इस वेरिएंट में ये फीचर नहीं है। सीधे शब्दों में कहें तो Tata Safari XT Plus Dark Edition, वो सभी खूबियां लेकर आएगी, जिसकी डिमांड आज के समय में काफी बढ़ चुकी है। आइये एक नजर इसके बेसिक फीचर्स पर डालते हैं, जिनके होने से कस्टमर्स का अनुभव बदलने वाला है

इंजन

Tata Safari के इस मॉडल में 1956 सीसी का दमदार इंजन दिया जा रहा है, इसके बेस को Kryotec 2.0 L Turbocharged पर बनाया गया है। जानकारों के मुताबिक ये इंजन 3750 आरपीएम पर 167.67bhp की पावर और 1750-2500 आरपीएम पर 350Nm का पीक टॉर्क दे सकता है, हालंकि ये लॉन्च के बाद पूरी तरह से आमने आ जाएगा

कीमत

Tata Safari XT Plus Dark Edition की संभावित शुरुआती कीमत 19 लाख रुपये के आस पास हो सकती है, इसमें RTO और इंस्युरेन्स चार्ज जोड़ दें तो ऑन रोड करीब 23 लाख रुपये तक जाती है, इसकी भी आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है

ये भी पढ़ें:Mahindra Thar और Maruti Jimny खरीदने से पहले ही Force Gurkha के ये वाले…

फीचर्स

मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 6 गेयर बॉक्स का सपोर्ट कार की ताकत का प्रदर्शन करने वाला है, इससे राइड का मजा भी बढ़ने वाला है। Automatic Climate Control, Engine Start Stop Button, Anti Lock Braking System, Alloy Wheels और पावर विंडो रियर (Power Windows Rear), पावर विंडो फ्रंट (Power Windows Front) के साथ सेफ्टी का भी खास खयाल रखा जाने वाला है। इसके लिए ड्राइवर और पैसंजर दोनों के लिए एयर बैग्स मिल रहे हैं

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।