Mahindra Thar और Maruti Jimny खरीदने से पहले ही Force Gurkha के ये वाले…

Force Gurkha

Force Gurkha: भारत में लॉन्च हो रही कुछ गाड़ियां भले ही अलग और नई लग रही हों, लेकिन उनके लिए प्रतिस्पर्धा पहले से ही मौजूद है। सीधे शब्दों में कहें तो एंट्री से पहले ही दुश्मन तैयार है हमला करने के लिए, जैसा की आप जानते ही होंगे की Maruti अपनी पहली ऑफ़ रोडिंग suv, Jimny को लॉन्च करने जा रही है, लेकिन इसके लिए भी राह आसान नहीं होने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि Force मोटर्स पहले से ही अपनी Gurkha के साथ मौजूद हैं, हालाँकि इस गाड़ी को उतनी बेहतर पहचान नहीं मिल सकी जितनी मिलनी चाहिए थी। लेकिन फिर भी, Gurkha से jimny को चुनौती मिल सकती है, फीचर्स के हिसाब से। इन दोनों ही कारों में काफी समानताएं हैं, अभी तक jimny के फीचर्स को लेकर पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन Gurkha के फीचर्स सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं की क्या खास है इसमें, जो जिम्नी को चुनौती दे सकता है

इंजन

Force Gurkha में 2596 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है, इसको तैयार करने का मॉडल FM 2.6 CR CD को चुना गया है, ये 3200 आरपीएम पर 89.84bhp की शानदार पावर और 1400-2400 आरपीएम पर 250Nm का धाकड़ टॉर्क देता है

कीमत

4 सीटर Force Gurkha को 14.75 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुई है, 1.9 लाख रुपये RTO, 86,102 रुपये Insurance चार्ज के साथ इसकी ऑन रोड कीमत 17.67 लाख रुपये से अधिक होती है। देश के अलग-अलग हिस्सों में ये कीमतें बदल भी सकती हैं

ये भी पढ़ें:Maruti Ertiga vs Maruti XL6: आखिर कौन है सबसे बेहतर, इंजन को लेकर अबतक का…!

फीचर्स

SUV बॉडी पर डिज़ाइन हुई फाॅर्स गोरखा में 500 लीटर का बड़ा बूटस्पेस मिलता है, साथ में 60 लीटर से अधिक की क्षमता वाला फ्यूल टैंक भी दिया जा रहा है। इनके होने से आपको सफर में काफी सहूलियत होगी। पावर विंडो रियर, पैसेंजर एयर बैग, पावर स्टेरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी बेसिक खूबियां भी कार के फीचर्स को खूबसूरत और शानदार बना देती हैं।

अगर आप भी भारत में रहते हैं और ऑफ़ रोडिंग के लिए कार खरीदने की सोच रहे हैं फिर इसके लिए Force Gurkha के साथ Mahindra Thar और जल्द ही लॉन्च होने वाली Maruti Jimny जैसे विकल्प मौजूद हैं। इनके फीचर्स जाहिर तौर पर आपको आकर्षित करने वाले हैं

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।