जापान से फीचर्स लेकर वापस लौट रही है Tata Nano Electric 2023! अगले हफ्ते लैंड होने…

nano-ev

भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में सभी कंपनिया आए दिन नई-नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर रही है। इसी बीच कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है की Tata जल्द देश में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है। सूत्रों की मानें तो Tata Nano को अब इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस कार के प्रोटोटाइप बनाने पर काम कर रही है। वहीं दूसरी तरफ माना जा रहा है की इस कार को नए प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इस कार में कई एडवांस फीचर्स भी मिलने वाले है। आइए जानते है इस कार में आपको क्या-क्या मिल सकता है।

TATA NANO ELECTRIC 2023 के फीचर्स

इस कार में आपको MG Comet क तर्ज पर 4 सीट मिल सकते है। वहीं पावर स्टेरिंग (Power Steering), पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), हीटर (Heater), अडजस्टेबल स्टीरिंग (Adjustable Steering), Accessory Power Outlet, वैनिटी मिरर (Vanity Mirror), रियर हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), नेविगेशन सिस्टम (Navigation System), फैब्रिक अपहोल्स्टरी (Fabric Upholstery), लेदर स्टीयरिंग व्हील (Leather Steering Wheel), डिजिटल क्लॉक (Digital Clock), डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer), अडजस्टेबल हेडलाइट्स (Adjustable Headlights), रियर फॉग लाइट्स (Fog Lights – Rear), Power Adjustable Exterior Rear View Mirror, व्हील कवर्स (Wheel Covers), LED Headlights और LED Tail lights जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

TATA NANO ELECTRIC 2023 के सेफ्टी फीचर्स

Nano ev में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स में, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking), चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसंजर एयरबैग (Passenger Airbag) और पैसंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror) शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Top 10 sedan cars: Honda city के परखच्चे उड़ाते हुए Maruti की इस कार ने तिजोरी…

TATA NANO ELECTRIC 2023 राइवल्स

भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में Nano ev के आने से हाल ही में लॉन्च हुई MG Comet ev और टाटा की ही Tata Tigor ev जैसी कारों को चुनौती मिल सकती है। अगर आप भी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कार की ओर रुख करने की सोच रहे हैं तो Comet ev को टेस्ट कर सकते हैं, जहां तक Nano ev की बात है तो इसके आने में अभी समय लग सकता है। जैसे ही कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने आती है, आपके साथ साझा की जाएगी।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।