Alto 800 की जगह लेने आ रही Tata Indica, फीचर्स में होगी सबकी मम्मी

tata-indica-xsports

अगर आपको भी कम पैसों में मजबुत कार लेनी है तो थोड़ा इंतजार कर लें, क्योंकि टाटा मोर्टस जल्द ही अपनी एक नई कार लॉन्च करने जा रही है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि टाटा बहुत जल्द अपने सबसे प्रसिद्ध कार Indica को दुबारा से लॉन्च करने वाली है। बता दें, Tata Indica वह कार जो भारतीय बाजार में आते ही धुम मचा रखी थी। लेकिन किसी कारण वस कंपनी को इसे बंद करनी पड़ा था।

खबरों की मानें तो कंपनी Tata Indica 2024 को पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजनो के साथ लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कयास लगाया जा रहा है कि इस कार को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी लाया जा सकता है। आगे की खबर में हम आपकों इस नई कार के बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं, जो मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।

Tata Indica 2024 इंजन

Tata Indica 2024 में आपको 998 cc से लेकर 1198 cc तक की BS VI इंजन देखने को मिल सकती है, जो कि 55.92 – 88.5 Bhp की पावर में सक्षम है। वहीं, यह कार आपको मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में देखने को मिल सकती है। साथ ही सेफ्टी के मद्देनजर इसके दोनो पहियो में डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं।

ये भी पढ़े: Tata Sierra के नए अवतार ने मचाया भौकाल, देखते ही लड़को ने लगाई शो-रूम में लाइन

Tata Indica 2024 फीचर्स

कुछ खास फीचर्स के तौर पर Tata Indica 2024 में सोनी के 4 स्पिकर्स और सनरुफ भी मिल सकती है। वहीं, कुछ बेसिक फीचर्स में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, फॉग लाइट्स – फ्रंट, अलॉय व्हील, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसी चीजें जोड़ी जा सकती है।

Tata Indica 2024 माइलेज

रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार में आपको 32 लीटर की फ्यूल टैंक दी जा सकती है। जिसे एक बार फुल करने पर लगभग 640 किलोमीटर तक चला जा सकता है। वहीं, एक लीटर पेट्रोल में यह कार महज 22 किलोमीटर तक जा सकती है। बता दें, कार में 341 लीटर का बुटस्पेस दिया जा सकता है।

Tata Indica 2024 कीमत

एक्सपर्ट्स की मानें तो कीमत के मामले में Tata Indica 2024 का प्राइस थोड़ा ज्यादा हो सकता है। हालांकि इसकी शुरुआती एक्स शोरुम प्राइस 5.60 से 6.20 लाख रुपये हो सकती है, जबकि टॉप मॉडल की एक्स शोरुम प्राइस लगभग 8.20 लाख रुपये तक हो सकती है।

LATEST POSTS:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।