जपानी फीचर्स वापस करके भारत लौटी Tata Altroz Racer, देशी वाले कम…

tata-altroz-racer

हैचबैक सेगमेंट की सबसे सफल गाड़ियों में से एक Tata Altroz, एक नए अवतार में लॉन्च होने जा रही है। इस नए अवतार का नाम होगा Tata Altroz Racer, डिज़ाइन से लेकर फीचर्स और कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक में काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। गाड़ी के बेसिक फीचर्स पहले ही जारी कर दिए गए हैं, जिनके बारे में अभी हम आपको बताने जा रहे हैं। चलिए बिना देर किए जानते हैं Tata Altroz Racer में मिलने वाली खूबियों के बारे में।

Tata Altroz Racer स्पेसिफिकेशन

कार के स्पेसिफिकेशन में ज्यादा कुछ बदलाव न करते हुए इसे पहले की ही तरह रखा गया है। इसमें 1198cc का 1.2 L Turbocharged Petrol engine दिया जाना है, जोकि 1750 to 4000 rpm पर 170Nm का टॉर्क और 5500 rpm पर 120PS की पावर दे सकता है। एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग लेकर आने वाली इस कार को खासतौर पर रेसिंग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है।

Tata Altroz Racer फीचर्स

Tata Altroz Racer को एडवांस और स्मार्ट कार बनने के लिए 10.25inch touchscreen infotainment, 7inch TFT digital cluster, वॉइस एक्टिवेटिड इलेक्ट्रिक सनरूफ (Voice Activated Electric Sunroof), shark fin antenna, Leatherette seats with red, R16 diamond cut alloy wheels, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स (Projector headlamps), वेन्टीलेटेड सीट्स (Ventilated seats), वायरलेस चार्जर (Wireless charger), Android Auto, Apple CarPlay, LED DRLs, Rear AC vents और RACER badging की सुविधा मिलने वाली है। कार की लंबाई, चौड़ाई और उंचाई 3990mm, 1755mm और 1523mm है, इसके साथ 2501mm लंबा व्हील बेस दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: 30,000km की वारंटी लेकर लॉन्च हुआ Simple one electric scooter, 212km की…

Tata Altroz Racer सेफ्टी फीचर्स

किसी भी कार की सेफ्टी का बेहतर होना सबसे जरुरी है और इस मामले में टाटा मोटर्स की परफॉरमेंस शानदार रही है। जानकारी के अनुसार Tata Altroz Racer में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, क्रूज कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर सीट बेल्ट, ड्राइवर एयरबैग, पैसंजर एयरबैग एंटी थेफ़्ट अलार्म (Anti-Theft Alarm), Day & Night Rear View Mirror, पावर डोर लॉक्स (Power Door Locks), सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking), अडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seats), टायर प्रेशर मॉनिटर (Tyre Pressure Monitor) और क्रैश सेंसर (Crash Sensor) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।