स्वेदशी कार निर्माता कंपनी Tata Motors अपनी कारों को नए प्लेटफार्म पर डेवलप करने में लगी हुई है, इस कड़ी में जिस कार का नाम सबसे पहले आ रहा है वो है Tata Altroz. कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स और दमदार परफॉरमेंस देने वाली इस कार को Tata Altroz Racer के नाम से लॉन्च किया जाने वाला है। कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कंपनी द्वारा पहले ही आधिकारिक तौर जारी किए जा चुके हैं। आइए जानते हैं की क्या खास लेकर आने वाली है ये कार और क्या हो सकती है इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत।
Tata Altroz Racer स्पेसिफिकेशन
टाटा मोटर्स की ओर से आधिकारिक तौर पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक Tata Altroz Racer में 1199 CC का 3 सिलिंडर 1.2 लीटर Turbocharged Petrol इंजन दिया जा रहा है, जो 5500 rpm पर 120PS की पावर और 1750 to 4000 rpm पर 170Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।
Tata Altroz Racer फीचर्स
Tata Altroz के नाम के साथ-साथ फीचर्स भी अपडेट किए जा चुके हैं। Altroz Racer में एडवांस फीचर्स के तौर पर वॉइस कमांड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेन्टीलेटेड लथरेड सीट, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर और 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट डिवाइस, रेडियो (Radio), स्पीकर्स फ्रंट (Speakers Front), स्पीकर्स रियर (Speakers Rear), इन्टेग्रीटेड 2DIN ऑडियो (Integrated 2DIN Audio) और USB दिया जा रहा है।
Tata Altroz Racer एक्सटीरियर
Tata Altroz Racer के एक्सटीरियर में अडजस्टेबल हेडलाइट्स (Adjustable Headlights), रियर विंडोस वाइपर (Rear Window Wiper), रियर स्पॉइलर (Rear Spoiler), सुन रूफ (Sun Roof), मून रूफ (Moon Roof), इन्टेग्रीटेड ऐन्टेना (Intergrated Antenna), ड्यूल टोन बॉडी कलर (Dual Tone Body Colour), LED DRLs, LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स और रूफ रेल (Roof Rail) की सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़ें:Mahindra Scorpio Classic 2023 के शोरूम पहुंचते ही लगी भीड़, 13 लाख रूपये लेकर…
Tata Altroz Racer सेफ्टी
Tata Altroz Racer में सेफ्टी का भी खास खयाल रखा जाने वाला है, इसके लिए ड्राइवर और पैसंजर एयरबैग सहित कुल 6 एयरबैग्स, सीटबेल्ट रिमाइंडर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक और ओवर स्पीड अलार्म जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाने वाले हैं। कार को Global NCAP से क्रैश टेस्टिंग में 5 स्टार दिए गए हैं, यानी की यह कार पहले के मुकाबले और भी सुरक्षित हो चुकी है।
Tata Altroz Racer कीमत
Tata Altroz Racer की कीमत को लेकर अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है की इसे 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी