स्पोर्ट्स बाइक वाले फीचर्स लेकर आने वाली है splendor xtec, ये रही नए फीचर्स की पूरो लिस्ट

splendor-xtec

कम्यूटर बाइक सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी Hero motocorp के लिए अलग-अलग कंपनियां चुनौती लेकर आती रही हैं और आगे भी ऐसा ही चलने वाला है, लेकिन इन सभी बातों में एक बात ये भी है की हीरो स्प्लेंडर को अबतक कोई भी पछाड़ नहीं पाया है। इस बाइक की सेल्स के आंकड़े हर महीने बढ़ते जा रहे हैं और पिछले महीने की जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें भी स्प्लेंडर ने बाजी मार ली है।

इन्हीं सब ख़बरों के बीच ऐसा सुनने को आ रहा है की कंपनी अपनी स्प्लेंडर के xtec मॉडल को अपडेट करने जा रही है। इस नए मॉडल में कुछ खास फीचर्स के जुड़ने की संभावना है, जिसमें जीपीएस नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, रियल टाइम लोकेशन, रियल टाइम माइलेज और सर्विस इंडिकेटर शामिल हो सकता है। ये खूबियां अबतक केवल स्पोर्ट्स बाइक में ही देखने को मिलती हैं, हालांकि हीरो कंपनी ने अबतक इस खबर पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है।

मार्केट में स्प्लेंडर को चुनौती देने के लिए अभी Honda मोटर्स की shine100 को लॉन्च किया गया है, लेकिन अबतक जो आंकड़े सामने आए हैं वो कुछ खास नहीं हैं। जानकारों का मानना है की शाइन 100 को अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए अभी कुछ और समय लगने वाला है। ये दोनों गाड़ियां स्पेसिफिकेशन्स के मामले में काफी हदतक एक जैसी ही हैं, हालांकि फीचर्स के मामले में स्प्लेंडर xtec काफी आगे है।

ये भी पढ़ें: 24 घंटे में 13,424 कस्टमर्स की हुई kia seltos facelift! मात्र 25 हजार रुपये है बुकिंग अमाउंट

पिछले साल लॉन्च हुई splendor xtec में डिजिटल कंसोल सिस्टम दिया गया है और अब इसे भी अपडेट करने की बात चल रही है। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के मुताबिक splendor भारत की अबतक की सबसे सफल बाइक रही है। इसमें 97.2 cc का इंजन दिया जाता है, ये इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.91 bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 8.05 Nm का टॉर्क देने की क्षमता लेकर आता है।

87 Kmph की टॉप स्पीड कुछ खास नहीं है, जानकारों के अनुसार इसे 50kmph तक की स्पीड में ड्राइव करना सबसे बेहतर हो सकता है। बात रही माइलेज की तो इसमें 588 Km का फुल टैंक माइलेज देने की ताकत है, प्रति लीटर के हिसाब से देखें तो ये 60 का माइलेज दे सकती है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।