अब नहीं नजर आएगा Honda Shine 125 का मौजूदा मॉडल, सामने आई बड़ी खबर

shine-125

भारत की दूसरी सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी Honda Motorcycle and Scooter India के पास Hero motocorp की तरह बाइक्स की बड़ी रेंज तो नहीं है, लेकिन फिर भी कंपनी सेल्स के मामले में कई बड़े प्लेयर्स से आगे रही है। होंडा की सबसे भरोसेमदं बाइक कही जाने वाली Honda Shine 125 ने लंबा सफर तय किया है, इस बाइक की परफॉरमेंस ने सभी का ध्यान खिंचा है और आगे इसे अपडेट करने की प्लानिंग चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिल होंडा भी हीरो की राह पर चलते हुए शाइन 125 में भी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल सिस्टम दिया जा सकता है। इसके बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने आते ही आपके साथ शेयर करेंगे, लेकिन उससे पहले आपको इसके मौजूदा मॉडल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देते हैं।

Honda Shine 125 डायमेंशन

अबतक Honda Shine 125 के जितने भी मॉडल लॉन्च किए गए हैं, लगभग उन सभी का डायमेंशन एक जैसा ही रहा है। इस बाइक की लंबाई, चौड़ाई और उंचाई क्रमशः 2046 mm, 737 mm और 1116 mm है। बात रही व्हीलबेस और ग्राउंडक्लीयरेन्स की तो इनकी लंबाई 1285 mm और 162 mm है। 10.5 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ सफर को आसान बनाया जा सकता है, इन सभी यूनिट्स के साथ शाइन 125 का क्रेब वेट 113 किलोग्राम के आस-पास हो जाता है।

इंजन

123.94cc के 4 Stroke, SI, BS-VI इंजन के साथ आने वाली Shine 125 में 7500 आरपीएम पर 7.9 kW की पावर देने की ताकत है, इसके साथ इस इंजन में 6000 आरपीएम पर 11 Nm का टॉर्क देने की क्षमता भी है। PGM-FI फ्यूल सिस्टम के साथ बाइक के बोर×स्ट्रोक का डायमेंशन 50.0 X 63.121 mm दिया हुआ है। इसे स्टार्ट करने के लिए किक के साथ-साथ सेल्फ स्टार्ट का विकल्प दिया हुआ है।

ये भी पढ़ें: स्पोर्ट्स बाइक वाले फीचर्स लेकर आने वाली है splendor xtec, ये रही नए फीचर्स की पूरो लिस्ट

ट्रांसमिशन

Shine 125 के इंजन की ताकत का ख्याल रखते हुए इसमें Multiplate Wet Clutch के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं, ये जाहिर तौर पर सफर के आनंद को बढ़ाने वाले हैं।

टायर और ब्रेक

Shine 125 के फ्रंट और रियर दोनों साइड में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं, फ्रंट का साइज 80/100-18 M/C 47P और रियर का 80/100-18 M/C 54P है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।