24 घंटे में 13,424 कस्टमर्स की हुई kia seltos facelift! मात्र 25 हजार रुपये है बुकिंग अमाउंट

kia-seltos-facelift

किसी कंपनी की सफलता क्या रही है ये उसकी सेल्स से पता लगाया जा सकता है, ऐसी ही एक खबर लेकर आए हैं। चार साल में 10 लाख यूनिट कार बेचने का कीर्तिमान हासिल करने के बाद kia motors ने एक और उपलब्धि शेयर की है, ये उपलब्धि हाल ही में लॉन्च हुई kia seltos facelift को लेकर सामने आ रही है। जी हाँ, कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के मुताबिक किआ मोटर्स को सेल्टोस फेसलिफ्ट की बुकिंग खोलने के 24 घंटे के अंदर ही 13,424 यूनिट्स का आर्डर मिला है, यानी की बुकिंग के पहले दिन ही तेरह हजार से अधिक लोगों ने इस कार को बुक किया है।

ये अपने आप में बड़ी बात है और जाहिर तौर पर इससे कंपनी का मनोबल भी बढ़ने वाला है। अगर आप भी एक दमदार suv लेने की सोच रहे हैं तो kia सेल्टोस facelift की ओर जा सकते हैं, इसे बुक करने के लिए 25 हजार रुपये की टोकन मनी लगने वाली है। हालांकि इसके साथ एक बात ये भी है की कंपनी ने अभी तक इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है, इसके बारे में अगले हफ्ते तक कोई सूचना जारी की जा सकती है। चलिए जानते हैं की क्या खास लेकर आने वाली है ये कार।

वैरिएंट्स

kia seltos facelift के तीन वैरिएंट्स को लॉन्च किया गया है, इसमें एक्स लाइन, टेक लाइन और जीटी लाइन शामिल है। इन सभी वैरिएंट्स में फीचर्स के हिसाब से बदलाव होने वाला है, जबकि इंजन पावर एक समान ही होने वाला है। कार में पैनोरोमीक सनरूफ भी दिया जा रहा है, इसके साथ सेफ्टी को बेहतर बनाने के लिए ADAS लेवल 2 का सपोर्ट भी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: 5.54 लाख रुपये वाली WagnoR पर मिल रही है 49 हजार रुपये की छूट, 4 हजार रुपये कॉर्पोरेट…

टॉप सेलिंग कार

kia seltos कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है, इसके अलावा भारत में कंपनी के पास SONET, CARENS, CARNIVAL और इलेक्ट्रिक में KIA EV 6 है। पिछले हफ्ते ही किआ ने seltos facelift के पहले यूनिट के निर्माण के साथ ही भारत में 10 लाख गाड़ियां बनाने का रिकॉर्ड कायम कर लिया था। साल 2019 में पहली बार भारत में अपने कदम रखने वाली किआ ने बड़ी संख्या में कस्टमर्स का दिल जीता है और यही कारण है की किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को इतना प्यार मिल रहा है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।