Honda 125 को देखते ही चारधाम यात्रा पर निकली Pulsar, अब नहीं होगी मुलाकात

honda-125

100cc के बाद तेजी से बढ़ती 125cc बाइक्स की डिमांड को देखते हुए जापानी कंपनी Honda भी इस सेगमेंट में कुछ नया करने वाली है। अभी हाल में जारी हुई एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई की कंपनी एक 125cc इंजन वाली बाइक लॉन्च कर सकती है, इसके बारे में जल्द ही कोई आधिकारिक सुचना भी जारी होने की उम्मीद है। आपको बता दें की हाल ही 100cc सेगमेंट में Honda ने अपनी shine100 को लॉन्च किया है और ऐसा कहा जा रहा है 125cc इंजन के साथ आने वाली बाइक shine100 की मास्टर वैरिएंट हो सकती है।

ये देखना काफी रोचक होगा की Honda की नई 125cc बाइक में कंपनी क्या फीचर और स्पेसिफिकेशन्स दे सकती है। अभी की बात करें तो Honda के पास Shine 125 और SP 125 जैसी दमदार गाड़ियां मौजूद हैं, हालांकि इनके फीचर्स में भी ज्यादा कुछ अंतर नजर नहीं आता है। इनमें भी SP 125 की चर्चा सबसे अधिक है, आइए एक नजर इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर डालते हैं और जानते है इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत।

Honda SP 125 फीचर्स

84 हजार रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Honda SP 125 में स्पीडोमीटर (Speedometer), ओडोमीटर (Odometer), ACG के साथ साइलेंट स्टार्ट (Silent Start with ACG), गियर पोजीशन इंडिकेटर (Gear position Indicator), ईको इंडिकेटर (Eco Indicator), क्लॉक (Clock), पैसेंजर फुटरेस्ट (Passenger Footrest), इंजन किल स्विच (Engine Kill Switch), फ्यूल गेज (Fuel Gauge) और पास स्विच (Pass Switch) जैसे फीचर्स दिए जाते हैं। इनमें से कुछ को Honda के नए 125cc बाइक में भी दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: अपनी ही Raider 125 के लिए नागिन बनकर आ रही है TVS Fiero 125! जहरीले फीचर्स देख छूटे…

Honda SP 125 स्पेसिफिकेशन

123.94 cc के 4 stroke, SI Engine प्लेटफार्म पर आने वाली Honda SP 125 में 6000 rpm पर 10.9 Nm का पीक टॉर्क और 7500 rpm पर 10.87 PS की पावर देने की क्षमता है। बाइक में CBS के साथ अगले टायर में डिक्स और पिछले टायर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिल जाती है। 11.2 लीटर का फ्यूल टैंक सफर में सहूलियत प्रदान करता है। कंपनी ऐसा दावा करती है की Honda SP 125 एक लीटर फ्यूल में 65 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है, यानी की इसमें 65kmpl माइलेज देने की क्षमता है। इसमें Multiple Wet Clutch के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलता हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।