भारतीय स्कूटर मार्केट की बादशाह कही जाने वाली ACTIVA जल्द ही एक नए अवतार में नजर आने वाली है, ये नया अवतार होगा इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन। जी हाँ, देश की सबसे चहेती स्कूटर बन चुकी एक्टिवा के एक शो मॉडल को हाल ही में जापान ऑटो शो के दौरान देखा गया है।
बताया जा रहा है की कुछ बेसिक बदलाव के साथ भारत में इसे एक्टिवा इलेक्ट्रिक के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। ये स्कूटर मौजूदा मॉडल की ही तरह शानदार होने वाला है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी खूबियों को लेकर अबतक कोई भी जानकारी नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टिवा इलेक्ट्रिक का डिज़ाइन पूरी तरह ice मॉडल की तरह हो सकता है। यानी की लुक देखने पर ये पता लगाना मुश्किल होगा की ये इलेक्ट्रिक मॉडल है या पेट्रोल। स्कूटर की रेंज की बात करें तो ये 150km से लेकर 180km तक हो सकती है, यानी की शहर में चलने के लिए बार-बार चार्ज नहीं करना होगा।
ये भी पढ़ें: Hero Splendor vs Bajaj Platina में कौन सी बाइक है बेहतर, एक क्लिक में जानें
एडवांस फीचर्स के तौर पर इसमें फुल्ली डिजिटल इंफोटेनमेंट डिवाइस दिया जाने वाला है, इसमें सभी स्मार्ट फीचर्स होने वाले हैं। जैसे की ब्लूथूत कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, चार्जिंग इंडिकेटर, नेविगेशन और डिजिटल क्लॉक। जिस सेगमेंट में इसे लॉन्च किया जाने वाला है, इसमें ओला, हीरो, अथेर, बजाज और ओकिनावा जैसे ब्रांड भी हैं।
होण्डा से जुड़े लोगों का कहना है की ये स्कूटर अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है, जहां तक बात रही कीमत की तो इस मामले में थोड़ा असमंजस है। दावे के मुताबिक इसे 1.48 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है, इस कीमत में लॉन्च के बाद बदलाव होने की पूरी संभावना है।
एक्टिवा इलेक्ट्रिक के बारे में ऐसा कहा जा रहा है की ये अपने ice मॉडल की तरह ही परफॉरमेंस के मामले में तगड़ी होने वाली है, कस्टमर्स में इसे लेकर पहले से ही विश्वास देखा जा रहा है। जानकार भी यही बात कह रहे हैं, उनका मानना है की कस्टमर्स में कायम विश्वास का पूरा लाभ कंपनी को बिक्री के रूप में होने वाला है। बाकी की जानकारी मिलते ही शेयर की जाएगी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी