Maruti Swift पर आया पाकिस्तानी लड़कियों का दिल, अब तो भारत आना होगा दीदी!

maruti-swift

हैचबैक सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में Maruti Swift का नाम भी आता है, ये कार अपने साथ बेहतरीन फीचर्स लेकर आने के लिए जानी जाती है। हाल के दिनों में Maruti Swift के अगले वैरिएंट (Maruti Swift 2023) की लॉन्च को लेकर कई बातें सुनने को मिली हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार से जुड़ी तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं और जल्द ही कंपनी की ओर से इसे लेकर आधिकारिक जानकारी साझा की जाएगी। नए मॉडल में फीचर्स को एडवांस बनाने की पूरी कोशिश होने वाली है, क्योंकि आज के समय में कस्टमर्स थोड़े अधिक पैसे खर्च करने को तैयार हैं, इसके बदले उन्हें फीचर्स भी दमदार चाहिए। कुछ रिपोर्ट्स में ये बात भी सामने आई है की Maruti Swift के नए मॉडल में पुराने मॉडल से फीचर्स लिए जा सकते हैं। ऐसे में कार के मौजूदा मॉडल में मिलने वाली खूबियों को जानकर हम आगामी मॉडल के बारे में एक अनुमान लगा सकते हैं।

Maruti Swift इंजन

Maruti Swift में 1197cc का K Series Dual jet इंजन मिलता है, ये 88.50bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है। कार के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलते हैं।

Maruti Swift माइलेज/ फ्यूल टैंक

Maruti Swift में 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है, इसे फुल करने पर 834 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती हैं। सीधे शब्दों में समझें तो ये कार 22kmpl तक का माइलेज दे सकती है।

ये भी पढ़ें: Scorpio N से भिड़ने के लिए तैयार है Tata Blackbird, फीचर्स नानी याद दिला देंगे

Maruti Swift सेफ्टी फीचर्स

Maruti Swift में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), ब्रेक असिस्ट (Brake Assist), सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking), Child Safety Locks, ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), डे एंड नाईट रियर व्यू मिरर (Day & Night Rear View Mirror), पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror), अडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seats), Engine Immobilizer, क्रैश सेंसर (Crash Sensor), इंजन चेक वार्निंग (Engine Check Warning), ऑटोमैटिक हेडलैंप्स (Automatic Headlamps), EBD, स्पीड अलर्ट (Speed Alert), स्पीड सेंसिग ऑटो डोर लॉक(Speed Sensing Auto Door Lock), ISOFIX Child Seat Mounts, Pretensioners & Force Limiter Seatbelts और हिल असिस्ट (Hill Assist) की सुविधा मिलती है। ये सभी सेफ्टी फीचर्स जाहिर तौर पर Maruti Swift 2023 में भी मिलने वाले हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।