भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड दिन पर दिन बढ़ते जा रही है। देश में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण लोग इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ अधिक ध्यान दे रहे हैं। जिसके बाद से इलेक्ट्रिक वाहन लोगों के दिलों पर एक तरह से छाया हुआ है । आपको बता दें इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आने वाली है। इस स्कूटर में आपको कई दमदार फीचर्स मिल सकते हैं, चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।
नया स्कूटर जल्द आएगा सामने
वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक जल्दी अपना नया स्कूटर लेकर आएगी । इसको लेकर जानकारी कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसके बाद से इस स्कूटर को लेकर चर्चाएं काफी तेजी से शुरू हो गए हैं इस स्कूटर का मुकाबला पेट्रोल स्कूटर्स के बराबर होगा।
शेयर की ये जानकारी
आपको बता दें ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक फोटो के साथ जानकारी दी है कि जुलाई महीने में प्रोडक्ट इवेंट के दौरान कंपनी की ओर से जानकारी आई है की को नए स्कूटर को लेकर आ सकती है। भाविश ने इसे एंड आइस एज शो पार्ट-1 का नाम दिया है।
ये भी पढ़े: Mahindra Scorpio की पुंगी बजाने आ रही है Tata Safari Strome, Fortuner निकली जापान
फीचर्स
Ola के सीईओ भाविश के ओर से जो फोटो शेयर की गई थी, उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वाहन निर्माता कंपनी इस स्कूटर में एलइडी लाइट्स एलइडी डीआरएल दे सकती है। इसके साथ ही कंपनी इस स्कूटर के डिजाइन को मौजूदा डिजाइन के सामान्य ही रख सकती है। जिसके कारण ये स्कूटर और भी दमदार दिखेगा और लोगों को काफी पसंद भी आएगा।
कंपनी का पोर्टफोलियो
आपको बता दें फिलहाल कंपनी की ओर से तीन स्कूटर्स की बिक्री की जाती है इस बिक्री में शामिल ओला एसवन एयर, एसवन और एसवन प्रो शामिल हैं। जिसकी कीमत 1.10 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और ओला एसवन प्रो की एक्स शोरुम कीमत 1.40 लाख रुपये तक है। इसमें सबसे खास बात ये है की जून 2023 से ही फेम-2 सब्सिडी के कम किए जाने के बाद से ओला सहित सभी इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।
LATEST POSTS:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी