आने वाले वर्षों में प्रीमियम बाइक सेगमेंट में जोरदार वृद्धि दर्ज करने की उम्मीद के साथ, Hero Motorcop नए मॉडल्स को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इनमें से कुछ मॉडल्स कंपनी के पुराने तरीकों से डेवलप किए जाएंगे और कुछ हीरो-हार्ले (Hero-Harley) पार्टनरशिप के तहत। नई हीरो बाइक्स में एक नेक्स्ट जेन Hero Karizma भी शामिल हो सकती है। यह दमदार बाइक लॉन्च के साथ ही Bajaj Pulsar 250, Dominar 250 और Gixxer 250 जैसी स्पोर्ट्स बाइक को टक्कर दे सकती है। लॉन्च से पहले ही हीरो करिजमा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो सका है की ये तस्वीर नए मॉडल की है या फिर पुराने मॉडल की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरो Karizma, 210cc के लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर आ सकती है। इसमें 25bhp की अधिकतम पावर और 30nm तक का टॉर्क देने की क्षमता हो सकती है, इसे 6-स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा जा सकता है। Karizma बाइक के पिछले वेरिएंट में 223cc एयर-कूल्ड इंजन दिया गया था, जोकि 20 hp की पावर जेनेरेट करता था। इसकी परफॉरमेंस सभी को प्रभावित करती थी, लेकिन ये सिलसिला ज्यादा समय तक नहीं चल सका। जानकारों के मुताबिक नई Karizma बाइक को बेहतरीन फीचर्स देने के साथ-साथ इसकी कीमत भी कम रखनी होगी। कीमत कम न होने पर Karizma की पहुंच सिमित हो सकती है। इसे कम बनाए रखने के लिए यूएसडी फोर्क्स, राइड-बाय-वायर टेक, स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स देने से कंपनी बच सकती है।
ये भी पढ़ें: आधे रास्ते से लीक हुए Honda Shine 100 के फीचर्स, शोरूम पहुंचने पर सीधे नहीं होगी…
Hero Karizma फीचर्स
नई Hero Karizma में ब्लूथूत कनेक्टिविटी, led लाइट्स, सिंगल चैनल एबीएस, डिस्क ब्रेक, डिजिटल स्पीडोमीटर, USB पोर्ट, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, टर्न बाई टर्न नेविगेशन और रियल टाइम लोकेशन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। Karizma में मिलने वाले बाकी के फीचर्स भी जल्द ही जारी हो सकते हैं।
स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में हीरो के पास XPulse 200 4V और Xtreme 200S जैसे सफल मॉडल भी मौजूद हैं, लेकिन इन्हें वो सफलता नहीं मिल सकी जिसकी उम्मीद कंपनी को थी। Hero Karizma से हीरो मोटरकॉप को काफी उम्मीदें हैं, अगर ये बाइक अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहती है, तो कम्यूटर सेगमेंट की तरह स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में भी क्रांति होने की उम्मीद है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी