ये लो अब Creta भी होने जा रही है अपडेट, सीधे तौर पर बवाल मचने वाला है!

creta

ऑटो मेकर हुंडई अपनी टॉप सेलिंग कार creta के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने वाली है, इस कार को लेकर लंबे से बात चल रही है, लेकिन हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। टेस्टिंग के दौरान की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हे देखकर ये लग रहा है की कार के बेसिक एक्सटीरियर में कोई डिजाइन परिवर्तन नहीं किया जा रहा है। जानकारों के मुताबिक कार के लुक में कोई खास बदलाव न करने के पीछे की सबसे बड़ी वजह कस्टमर्स में बने विश्वास को कायम रखना है।

शुरुआती तौर पर एडवांस फीचर्स को लेकर बड़े बदलाव होंगे, जिनमें नए फीचर्स को जोड़ा जाना शामिल है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कार में adas दिया जा सकता है, ये फीचर सेफ्टी लेवल को बेहतर बनाने के लिए जाना जाता है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो creta फेसलिफ्ट के आने से suv कार बाजार में प्रतिस्पर्धा और बढ़ने वाली है।

आपको बता दें कि हुंडई क्रेटा देश में सबसे अधिक बिकने वाली suv कार है, इसके फीचर्स समय के अनुसार अपडेट होते रहे हैं। सेफ्टी के लिया मौजूदा मॉडल में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, क्रैश सेंसर की सुविधा दी जाती। कार के फ्रंट बम्पर को नए सिरे से डिज़ाइन किया जा सकता है, इसके अलावा ग्रिल को भी बदला जा सकता है। स्मार्ट फीचर्स के तौर पर कार में रियर और फ्रंट दोनों साइड पार्किंग सेंसर मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: लंदन से भारत आने के लिए तैयार है Hyundai i20, फीचर्स पहले ही पहुंचे शोरूम?

पांच सीटर क्रेटा फेसलिफ्ट में सीट हेडरेस्ट, अडजस्टेबल ड्राइवर सीट के अलावा कम्फर्ट सीट दी जाएगी, इसमें नए तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है। लगेज रखने के लिए पहले से बड़ा स्पेस दिया जा सकता है, अब आप सोच रहे होंगे की इसके जब इसमें लगेज स्पेस बढ़ रहा है, यानी की डायमेंशन में बदलाव किया जाएगा, तो आपको बता दें की ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। नए एडवांस फीचर्स के साथ कार की कीमत भी बढ़नी तय है। अभी के मॉडल को 10.87 – 19.20 लाख रुपये में खरीद सकते हैं, अगर आप इससे भी अधिक बजट लेकर चल रहे हैं तो क्रेटा एडवेंचर मॉडल की ओर रुख कर सकते हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।