हैचबैक कार सेगमेंट में लंबे समय से डटी हुई Hyundai i20 के फेसलिफ्ट मॉडल को जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है, इसी कड़ी में कार को टेस्टिंग के लिए सड़क पर उतारा गया है। आपको बता दें की हुंडई ने ग्लोबल कार मार्केट में इस कार के नए मॉडल को पहले ही लॉन्च कर दिया गया है और अब बारी है भारत में लॉन्च होने की। हुंडई की ओर से i20 के नए मॉडल का एक टीज़र जारी किया गया है, इस टीज़र में कार की एक छोटी झलक देखने को मिल रही है।
जानकारी के मुताबिक कार में सेफ्टी फीचर्स को अपडेट किया जाने वाला है, इसके लिए कार के भारतीय मॉडल में भी ADAS की सुविधा दी जा सकती है, क्योंकि ग्लोबल मॉडल में ये सुविधा दी जा रही है। ये खूबी कार के N-Line वैरिएंट में भी दी जा सकती है। कार के मौजूदा मॉडल में 1.0 l Turbo GDi petrol इंजन पेश किया जाता है, इसे 998 सीसी का डिस्प्लेसमेंट मिलता है। कार के इंजन में 6000 आरपीएम पर 118.41bhp की पावर और 1500-4000 आरपीएम पर 172Nm का टॉर्क देने की क्षमता है। इसे 7 Speed DCT ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
बेसिक तौर पर कार के एक्सटीरियर में कोई भी बदलाव नहीं किया जा रहा है, हालांकि कुछ नए कलर्स के साथ लुक और डिज़ाइन बेहद ही आकर्षक होने वाला है। मौजूदा मॉडल में मिलने वाले सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में McPherson Strut और रियर में Coupled torsion beam axle सस्पेंशन दिया गया है। कार की इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग को टिल्ट और टेलीस्कोपिक वे में एडजस्ट किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Hyundai Creta के छक्के छुड़ाने आ रही है Tata Sumo 2.0, इन खूबियों से होगी लैश
Hyundai i20 के नए मॉडल में अगर कोई डायमेंशनल बदलाव नहीं होता है तो कार की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1775mm, उंचाई 1505mm, व्हीलबेस 2580mm और बूटस्पेस 311 लीटर का होने वाला है। ऐसा माना जा रहा है की पैसेंजर सिटिंग को और भी बेहतर बनाने के लिए बूटस्पेस को थोड़ा कम किया जा सकता है।
- आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control)
- एयर क्वालिटी कंट्रोल (Air Quality Control)
- रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल (Remote Climate Control (A/C))
- रिमोट ट्रंक ओपनर (Remote Trunk Opener)
- रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप (Remote Engine Start/Stop)
- लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light)
- एक्सेसरी पावर आउटलेट (Accessory Power Outlet)
- ट्रंक लाइट (Trunk Light)
- नेविगेशन सिस्टम (Navigation System)और
- कार लोकेशन (Car location) जैसी खूबियां पहले की ही तरह मौजूद होने वाली हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी