Nano ev: टाटा मोटर्स नैनो कार के इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च कर सकती है, इसकी चर्चा यहां से शुरू होती है की भारत में छोटी इलेक्ट्रिक कारों का दबदबा बढ़ रहा है। टाटा नैनो को कई साल पहले लॉन्च किया गया था, लेकिन कमजोर मांग की वजह से इसे बंद करना पड़ा। ये कार छोटी और सस्ती होने के बाद भी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए जानी-जाती थी।
टाटा नैनो इलेक्ट्रिक देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। माना जा रहा है की इसमें 220km तक की दूरी तय करने की पावर हो सकती है। यानी की सिंगल चार्ज में नैनो इलेक्ट्रिक 220km की रेंज देगी, जोकि शहर में काफी प्रचलित हो सकता है। अगर आपका बजट भी लो है और इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सपना है तो बस कुछ समय और रुक जाइए, फिर आपके सामने होगा नैनो इलेक्ट्रिक कार।
अभी तो टाटा मोटर्स ही भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार मेकर है, लेकिन बाकी कंपनियां भी तेजी से इस सेगमेंट में अपनी भागीदारी बढ़ा रही हैं। अब इसी साल लॉन्च हुई MG Comet ev को ही देख लीजिए, लॉन्च के साथ ही ये कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसकी लोकप्रियता को देखते हुए एक और छोटी कार को लॉन्च किया जाना है। जिसकी विस्तृत जानकारी अगले साल सामने आ सकती है।
ये भी पढ़ें: इतने km रेंज के साथ लॉन्च होगी BYD Seagull! टाटा निकली हरिद्वार
नैनो इलेक्ट्रिक की कीमत छह लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू हो सकती है। यानी की ये बड़ी संख्या में मिडिल क्लास फॅमिली के बीच जाने वाली है। कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए कुछ दमदार ऑफर्स भी पेश किए जाने हैं। टाटा मोटर्स की इस कार को चीन की कंपनी BYD टक्कर देने वाली है। कंपनी सबसे सस्ती हैचबैक इलेक्ट्रिक कार लेकर आने वाली है, जिसकी कीमत दस लाख रुपये से कम हो सकती है।
मिली जानकारी के मुताबिक अपनी बाकी गाड़ियों की तरह टाटा इस इलेक्ट्रिक कार के साथ भी तीन साल की वारंटी देने वाली है, इसमें बैटरी वारंटी शामिल नहीं है। बैटरी के साथ सात साल की वारंटी और मोटर के साथ पांच साल की वारंटी मिल सकती है। अब देखना होगा की लॉन्च के वक़्त कंपनी क्या जानकारी शेयर करती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी