Maruti Suzuki Jimny की लॉन्च को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, देखें पूरी रिपोर्ट

maruti suzuki jimny india latest news

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की गाड़ियां अपने फीचर्स व किफायती दामों के लिए जानी जाती हैं। जहां एक तरफ मारुति मोटर्स अपने सेगमेंट में नई कारें जोड़ते हुए पीछे नहीं हटता वहीं दूसरी तरफ पुराने सेगमेंट में भी अपडेट आते रहते हैं। इस प्रकार ही मारुति सुजुकी की एक कार है मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) जोकि बाहरी देशों में 3 साल पहले ही लॉन्च हो चुकी है और अब मारुति सुजुकी जिम्नी कार के 5 Door वेरिएंट को भारत में भी लांच करने की तैयारी में है। आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट।

ब्रांड का नामSUZUKI
ऑन रोड प्राइसRs.10.27 Lakh
रेटिंग4.5⭐
बीमाRs.
फाइनेंस अवेलेबल (EMI)Rs.
मूल जानकारी

कैसा होगा मारुति सुजुकी जिम्नी कार का इंजन?

सूत्रो की माने तो मारुति सुजुकी जिम्नी में इस बार 3 तरीके के इंजन दिए जाएंगे जिसमें से पहला इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल रेगुलर जो कि आजकल हर मारुति की गाड़ी में ऑफर किया जाता है। वही दूसरा इंजन 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन है। जोकि मारुति की तरफ से पहली बार देश में लांच होगा। इसका तीसरा इंजन 1.5 टर्बो पेट्रोल हो सकता है। आपको बता दें मारुति सुजुकी की तरफ से अब अपनी किसी भी गाड़ी में डीजल इंजन प्रोवाइड नहीं किया जाएगा क्योंकि मारुति सुजुकी ने डीजल इंजन भारत में डिस्कंटीन्यू कर दिया है।

इंजन के प्रकारFirst generation (LJ10-SJ20)
डिस्प्लेसमेंट(CC)1462
सिलेंडर की संख्या4
अधिकतम शक्ति(bhp@rpm)101bhp@6000rpm
अधिकतम टोर्क(nm@rpm)130Nm@4000rpm
प्रति सिलेंडर वाल्व4
फ्यूल सप्लाई सिस्टमMultipoint injection
टर्बो चार्जर
ट्रांसमिशन के प्रकारमैनुअल(Manual)
गियर बॉक्स5-Speed DCT
क्लच टाइप
इंजन और ट्रांसमिशन

ये भी पढ़े: जल्द लॉन्च होगी Honda Activa 7G, फीचर्स देख कहेंगे यही लेनी हैं अब तो!!

Maruti Suzuki Jimny 5 Door

कैसा होगा Maruti Suzuki Jimny का इंटीरियर व फीचर्स?

Maruti Suzuki Jimny कार के इंटीरियर की बात करें तो सूत्रों के मुताबिक इस कार में आपक लेदर सीट्स, 6 एयर बेड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 7 इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले, अनराइड आटो, अपील कार्पले, नेविगेशन सिस्टम, पावर विंडो, टच सेल्फ स्टार्ट व पैनोरमिक सनरूफ जैसे अन्य कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

CD प्लेयर
CD चेंजर
Dvd प्लेयर
रेडियो
स्पीकर्स फ्रंट
वायरलेस फोन चार्जिंग
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
टच स्क्रीन
टच स्क्रीन का आकार10.3 Inch
कनेक्टिविटीAnroid auto, Appel Car Play
एंड्रॉइड ऑटो
एप्पल कार प्ले
स्पीकर की संख्या4
एडिशनल फीचर्स14 स्पीकर और एक्टिव साउंड डिज़ाइन के साथ मेरिडियन प्रीमियम साउंड सिस्टम, 12.3″ कर्व्ड ड्राइवर डिस्प्ले स्क्रीन और नेविगेशन के साथ सेंट्रल टचस्क्रीन
एंटरटेनमेंट एंड कम्युनिकेशन

कैसा होगा मारुति सुजुकी जिम्नी कार का एक्सटीरियर?

इसके एक्सटीरियर की बात करें तो मारुति सुजुकी जिम्नी में आपको 17 इंच के डुएल टोन एलॉय व्हील, हैलोजन हेडलैंप, MRF के 185/ 65/ R16 के टायर देखने को भी मिल सकते हैं। Maruti Suzuki Jimny कार में आपको 170mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 150 लीटर का बूट स्पेस भी देखने को मिल सकता है। इस कार को सबसे ज्यादा अच्छा इसके 5 डोर सिस्टम बनाते हैं।

Body टाइपSUV
एडजस्टेबल हैडलाइट
फोग लाइट्
रेन सेंसर वाइपर
विंडो डिफॉगर
व्हील कवर्स
एलॉय व्हील्स
रियर स्पॉयलर
सन रूफ
मून रूफ
ड्यूल टोन बॉडी कलर
LED DRLs
LED हैडलाइट
LED टेललाइट्स
LED फॉग लैंप
टायर साइज235/55 R16
टायर टाइपTubeless,Radial
व्हील साइज
एलॉय व्हील साइजR16
एडिशनल फीचर्सअडैप्टिव ड्राइविंग बीम के साथ डुअल एलईडी हेडलैंप, वाइड इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी रियर फॉग लैंप, क्रमिक संकेतकों के साथ डे टाइम रनिंग लाइट, अनुक्रमिक संकेतकों के साथ कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप, बॉडी कलर्ड एक्सटीरियर फ्लश डोर हैंडल, बेल्ट लाइन हाई ग्लॉसी, बॉडी कलर्ड डोर गार्निश, क्रिस्टल कट मिश्र, जीटी लाइन डिजाइन तत्व
एक्सटीरियर

ये भी पढ़े: INDIAN ARMY CARS: ये कारें ले सकती है सेना में Maruti Suzuki Gypsy की जगह!

Maruti Suzuki Jimny Interior

ये भी पढ़े: Toyota Urban Cruiser Hyryder लांच, देखें टोयोटा अर्बन क्रूज़र hyrder के फीचर

कितने व्हील ड्राइव में आएगी यह Maruti Suzuki Jimny कार व क्या-क्या होंगे इसके ट्रांसमिशंस?

सूत्रों की मानें तो Maruti Suzuki Jimny कार में आपको 2 तरीके के व्हील ड्राइव (Wheel Drive) ऑफर किए जाएंगे जोकि फोर व्हील ड्राइव (4Wheel Drive) व टू व्हील ड्राइव(2 Wheel Drive) हैंl

Maruti-Suzuki-JImny-2022

क्या है मारुति सुजुकी जिम्नी कार की कीमत और कम होगी यह कार भारत में लॉन्च?

आपको बता दें की मारुति सुजुकी जिम्नी कार को मारुति सुजुकी द्वारा फोर्स मोटर्स की गुरखामहिंद्रा थार के कंपटीशन में उतारा जा रहा है। तो आपको बता दें इस कार की कीमत 12 लाख से शुरू होकर 17 लाख तक जा सकती है। और यह कार सूत्रों के मुताबिक 2023 के अंतिम महीनों में लांच हो सकती है।

आपको बता दें की अभी तक कंपनी ने इस गाड़ी की लॉन्च डेट की आधिकारीक घोषणा नहीं की हैं। कई रिपोर्ट की माने तो Jimny अगस्त में भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती हैं।

🔒 सेफ्टी फंक्शन :-

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेक एसिस्ट
सेंट्रल लॉकिंग
पावर डोर लॉक्स
चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स
एयरबैग्स की संख्या8
ड्राइवर एयरबैग
पैसेंजर एयरबैग
साइड एयरबैग
डे नाईट रेयर मिरर
पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर
रियर सीट्स बेल्ट्स
सीट बेल्ट वार्निंग
ट्रैक्शन कंट्रोल
एडजेस्टेबल सीट्स
टायर प्रेशर मॉनिटर
व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम
क्रैश सेंसर
इंजन चेक वार्निग
ऑटोमेटिक हैडलैंप्स
फॉलो मी होम हैडलाइट
रियर कैमरा
स्पीड अलर्ट
एंटी पिंच पॉवर विंडोड्राइवर विंडो (Driver’s Window)
360 व्यू कैमरा
हिल एसिस्ट
SOS / Emergency Assistance
एडवांस सेफ्टी फंक्शनऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप-डिस्प्ले, ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक, टायर मोबिलिटी किट (टीएमके), एमसीबीए (मल्टी कोलिजन ब्रेक असिस्ट), बीएएस (ब्रेक असिस्टेंट सिस्टम), वीएसएम (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट), ईएसएस (इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल) ), मैनुअल स्पीड लिमिट असिस्ट (MSLA), ADAS फीचर्स (फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट (FCA) कार, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट (FCA)) पैदल यात्री, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट (FCA) साइकिलिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट (FCA) जंक्शन टर्निंग , लेन कीप असिस्ट (LKA), ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट (BCA), रियर-क्रॉस ट्रैफिक अवॉइडेंस असिस्ट (RCTA), सेफ एग्जिट असिस्ट (SEA), लेन फॉलो असिस्ट (LFA), ड्राइवर अटेंशन वार्निंग (DAW), स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल (SCC) स्टॉप एंड गो फंक्शनलिटी के साथ)
सेफ्टी फंक्शन

LATEST POST:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।