Komaki motors ने लॉन्च की भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूज़र मोटरसाइकिल

komaki electric bike hindi review

Komaki motors एक भारतीय इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। कोमाकी मोटर्स कम दामों में ग्राहकों को एक अच्छा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर उपलब्ध कराने में बहुत ही सक्षम माना जाता है। अब कोमकी मोटर्स ने बीते दिनों komaki Ranger जोकि एक क्रूजर बाइक है उसको लॉन्च किया है। आइए जानते हैं उसके बारे में डिटेल्स……

मूल जानकारी :-

ब्रांड का नामKOMAKI
ऑन रोड प्राइसRs.1.68 Lakh
रेटिंग4.8⭐
डेट ऑफ अपडेट्स2022
मूल जानकारी

कैसा है Komaki Ranger का मोटर ?

आपको बता दें कंपनी का कहना है की ये बाइक भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमें 4000 वाट का मोटर लगा हुआ है। जोकि इसको ज्यादा पावरफुल बनाने में मदद करता है। आपको बता दें की komaki मोटर्स पहले भी हीरो इलेक्ट्रिक की स्कूटी यों को टक्कर देता रहा है।

इंजन के प्रकारBLDC
सिलेंडर की संख्या4
कूलिंग सिस्टम
बोर81 mm
स्ट्रोक65 mm
कंप्रेशन रेश्यो12.5 : 1
एमिशन नॉर्म कंप्लायंस
फ्यूल सप्लाई सिस्टमFuel Injection
गियर बॉक्सऑटोमैटिक(Automatic)
अधिकतम टोर्क(nm@rpm)
इंजन और ट्रांसमिशन
Komaki Ranger Electric Cruiser

कैसे है komaki Ranger के फीचर्स ?

आपको बता दें कि यह बाइक ब्लूटूथ साउंड सिस्टम , एडवांस ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी , रिवर्स स्विच , क्रूज कंट्रोल, 17 इंच के एलॉय व्हील्स व इलेक्ट्रिक साइलेंसर जैसे फीचर से लैस है।

इंस्ट्रूमेंट कंसोलDigital
स्पीडोमीटरDigital
टैकोमीटरDigital
ट्रिपमीटरDigital
ओडोमीटरDigital
सीट टाइपSplit
क्लॉक
पैसेंजर फुट्रेस्ट
एडीशनल फीचर्सफ्लेम इफेक्ट के साथ डुअल साउंड पाइप, फ्रंट बॉडी गार्ड, टर्बो मोड, रियर प्रोटेक्शन गार्ड, गियर मोड
Suzuki Hayabusa फीचर्स

ये भी पढ़े: आने वाल समय में हो सकती है लिथियम आयन बैटरी की कमी, ये है बड़ा कारण

कैसा है इस बाइक का फेस ?

इस बाइक के फेस की बात करें तो इसका लुक बिल्कुल हर्ले डेविडसन की तरह दिखता है इसके फेस पर एलईडी हेडलाइंस , वाटर प्रूफ इंडिकेटर, रेंज मीटर , इलेक्ट्रॉनिक स्पीडोमीटर फिट किए गए हैं। जिससे इस बाइक को बल्की लुक दिया जा सके।

सस्पेंशन फ्रंट Telescopic, Coil Spring, Oil Damped
सस्पेंशन रियरLink Type, Coil Spring, Oil Damped
ब्रेक फ्रंटDouble Disc
ब्रेक रियरDisc
टायर साइजFront :-431.8 mm,Rear :-431.8 mm
व्हील साइजFront :-431.8 mm, Rear :- 431.8 mm
व्हील्स टाइपALLOY
फ्रेमCruiser Bikes
ट्यूबलैस टायर
ड्राइव टाइपChain Drive
LED DRLs
LED हैडलाइट
LED टेललाइट्स
ABSDual Channel

क्या है इस बाइक की रेंज व चार्जिंग टाइम ?

आपको बता दे की कंपनी इस बाइक पर सिंगल चार्ज में 190 से 200 km तक का क्लेम कर रहीं है। और यह बाइक 4 घंटे में फुल चार्ज होती है। आपको बता दे की इस बाइक में 4000 वाट के मोटर के साथ साथ 4000 वाट की बैटरी पैक भी लगा है जो इसको एक लंबी लाइफ प्रोवाइड करता है।

ये भी पढ़े: जल्द लॉन्च होगी Honda Activa 7G, फीचर्स देख कहेंगे यही लेनी हैं अब तो!!

Komaki Electric Cruiser Bike

क्या है इस बाइक के कलर वेरिएंट्स व कीमत ?

यह बाइक 4 कलर वेरिएंट्स में ऑफर करी जाती है । जोकि मैट ब्लैक, डार्क ब्लू, जेट रेड है। इसकी कीमत की बात करें तो यह बाइक भारत में 1.75 (ex Showroom) में ऑफर की जाती है कंपनी का कहना है कि यह बाइक बहुत ही किफायती दामों में लोगों को ऑफर की जा रही है।

कंपनी का क्या कहना है।

आपको बता दें की कंपनी द्वारा इसके डिजाइनिंग में 7 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया जा चुका है। इसके लॉन्च होते ही 2 महीने के अंदर कंपनी इसकी 2 हजार यूनिट से ज्यादा बच चुकी है। जो कि अपने आप में एक टू व्हीलर इसेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर के लिए बहुत बड़ी बात है।

ये भी पढ़े: जल्द ही Maruti Suzuki Jimny होगी लॉन्च, फीचर को लेकर हुआ बड़ा पर्दाफाश

आपको बता दें की आज के वर्तमान समय में जब दुनिया इनती आधुनिक होती जा रही हैं ऐसे में लोग यही चहते हैं की उनके पास भी कोई ऐसी बाइक हो जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान ना हो। दरअसल लगभग सभी कंपनिया अब इलेक्ट्रीक बाइक व स्कूटी बनाने पर जोर दे रही हैं।

ये जान कर हैरानी होगी की आने वाले समय में सभी पेट्रोल बाइक बनाने वाली कंपनिया घाटे में जा सकती हैं। ऐसा माना जा रहा है की टेस्ला नें इलेक्ट्रीक व्हीक्ल में बड़ा बदलाव किया हैं।

ये भी पढ़: Mahindra Scorpio 2022 के लॉन्च डेट को हुआ ऐलान, Sunroof के साथ मिलेगे ये शानदार फीचर्स

LATEST POST :-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।