Alto Electric: भारतीय मिडिल क्लास की जबान पर जिस कार का नाम सबसे पहले आता है वो है Alto, ये कार अब नए अवतार में दस्तक दे सकती है। इसकी डिमांड आज भी उतनी ही है, जितनी पहले हुआ करती थी। Alto कार हमेशा से ही अपनी परफॉरमेंस का लोहा मनवाती रही है, और आगे भी यह जारी रह सकता है। अगर आप भी आने वाले समय में एक छोटी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल काफी मदद कर सकता है।
Maruti Suzuki की सबसे किफायती कार Alto को लेकर हाल ही में जारी हुई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया की इसके इलेक्ट्रिक (Alto Electric) वैरिएंट को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक इसे लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन संभावना है की जल्द ही कोई सुचना जारी हो सकती है। अगर आल्टो के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लॉन्च किया जाता है तो इसके साथ फीचर्स भी दमदार मिल सकते हैं। आइए जानते हैं आल्टो इलेक्ट्रिक में दी जा सकने वाली कुछ खूबियों के बारे में।
Alto Electric फीचर्स
Alto Electric में कंपनी की ओर से लोकेशन ट्रैकर (Find My Car location), इंजन स्टार्ट//स्टॉप बटन (Engine Start/Stop Button), ग्लोव बॉक्स कूलिंग (Glove Box Cooling), वॉइस कंट्रोल (Voice Control), हैंड्स फ्री टेलगेट (Hands-Free Tailgate), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), हीटर (Heater), पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front), पावर विंडोस रियर (Power Windows-Rear), पावर बूट (Power Boot), अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), एक्सेसरी पावर आउटलेट (Accessory Power Outlet) और रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें कुछ और नाम भी जुड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Hunter 350 की बैंड बजाने आ गई Hero की पहली 350सीसी बाइक, फीचर्स देख कहेगें “ई माल है कमाल”
Alto Electric सेफ्टी फीचर्स
Alto Electric में सेफ्टी को बेहतर बनाने के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसंजर एयरबैग (Passenger Airbag), डे-नाईट रियर व्यू मिरर (Day & Night Rear View Mirror), पैसंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror), रियर सीट बेल्ट (Rear Seat Belts), सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), टायर प्रेशर मॉनिटर (Tyre Pressure Monitor) और इंजन इम्मोबिलाइज़र (Engine Immobilizer) जैसी खूबियां दी जा सकती हैं। इनके होने से सफर को सुरक्षित तरीके से पूरा किया जा सकता है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी