पहली बार शोरूम आने वाली है 6 गियर बॉक्स वाली Maruti Brezza facelift, Hyundai हुई…

maruti-brezza-facelift

Maruti Suzuki की टॉप मोस्ट कारों में शामिल Brezza ने आते ही धमाल मचा दिया था और अब ये ख़बरें आ रही हैं की कंपनी इसके फेसलिफ्ट वैरिएंट (Maruti Brezza facelift) को लॉन्च करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Maruti Brezza के इंजन और और स्पेसिफिकेशन में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा, हालांकि फीचर्स में काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है। अभी हम आपको कार के मौजूदा मॉडल में मिलने वाली खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि फेसलिफ्ट में देखने को मिल सकती हैं।

Maruti Brezza स्पेसिफिकेशन

19.8 kmpl माइलेज का दावा करने वाली Maruti Brezza में 1462cc का K15C Smart Hybrid इंजन दिया जाता है। ये 6000rpm पर 101.65bhp की पावर और 4400rpm पर 136.8Nm का टॉर्क देता है। इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स मिलते हैं, इन्हें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। 48 लीटर का फ्यूल टैंक लंबी यात्रा को आसान बनाने वाला है, वहीं सामान रखने के लिए भी पर्याप्त स्पेस मिलता है। 5 सीटर ब्रेजा में 328 लीटर का बूटस्पेस मिलता है।

Maruti Brezza फीचर्स

Maruti Brezza में मिलने वाले फीचर्स अपने आप में काफी स्मार्ट और एडवांस हैं, लेकिन Brezza facelift के साथ ये और भी बेहतर होने जा रहे हैं। मौजूदा मॉडल में Power Steering, पावर विंडोस फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयरबैग्स, पावर डोर लॉक, एयर कंडीशनर, फ्रंट फॉग लाइट, अलॉय व्हील्स, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, एक्सेसरी पावर आउटलेट, ट्रंक लाइट, रियर सीट हेडरेस्ट, अडजस्टेबल हेडरेस्ट, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, ऑटो ट्रंक ओपनर रियर कप होल्डर, ac वेंट्स, सीट लुंबर, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, Smart Access Card Entry, KeyLess Entry, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, ग्लोव कम्पार्टमेंट, वॉइस कंट्रोल और USB Charger की सुविधा दी जाती है।

ये भी पढ़ें: जब 80 हजार में मिल रही Alto, तो क्यों खर्च करें 5 लाख, जल्दी पढ़े ये काम की खबर

Maruti Brezza डायमेंशन

Maruti की गाड़ियों में बाहरी सेफ्टी कुछ खास नहीं है, लेकिन पैसेंजर और ड्राइवर के लिए दी जाने वाली सेफ्टी खूबियां बेहद ही खास हैं। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर डोर लॉक, सेंट्रल लॉकिंग, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, सीट बेल्ट वार्निंग, रियर सीट बेल्ट्स, अडजस्टेबल सीट्स, अडजस्टेबल स्टीयरिंग, इंजन चेक वार्निंग, ऑटोमैटिक हेडलैंप, क्रैश सेंसर और पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जोकि फेसलिफ्ट में भी नजर आने वाले हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।