Fortuner की खटिया खड़ी करने आ रही है Mahindra XUV900, देती है हीरोइन वाले झटके

Mahindra XUV900

Mahindra & Mahindra की अपकमिंग कारों में शामिल XUV900 को लेकर इस समय सुर्ख़ियों का बाजार काफी गर्म है। ये कार अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने वाली है, लेकिन कुछ फीचर्स पहले ही सामने आ रहे हैं। अगर आप भी इसके इंतजार में हैं और अभी तक किसी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं मिली है तो ये आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है।

Mahindra XUV900 के फीचर्स को लेकर जो सुचना मिली है उसके मुताबिक इसे SUV बॉडी पर बनाया जाएगा और उसकी के अनुसार इसके फीचर्स भी डिज़ाइन किए जाने हैं। सूत्रों के अनुसार इस कार में 2498cc का डिस्प्लेसमेंट दिया जाएगा, जोकि डीजल से संचालित होने वाला है। जहां तक बात टॉर्क और पावर की है तो इसके लिए थोड़ा इंतजार करना हो सकता है।

Mahindra & Mahindra अपनी गाड़ियों को सेफ बनाने के मामले में बाकी सभी से काफी आगे है। कंपनी की शायद ही कोई कार होगी, जिसे 4 स्टार से कम की रेटिंग मिली है, जोकि बहुत अच्छी बात है। बात सेफ्टी फीचर्स की करें तो इसके लिए XUV900 में चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर डोर लॉक, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, पैसेंजर रियर व्यू मिरर, ब्रेक अस्सिट, साइड कर्टेन एयरबैग, EBD, सेंट्रल लॉकिंग, सीट बेल्ट वार्निंग, सीट बेल्ट्स, टायर प्रेशर मॉनिटर और इंजन चेक वार्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: WagonR CNG की कीमतों का फिसला पैर, नए अवतार में तबाही मचाने आ रही है स्वीटी

बेसिक फीचर्स तौर पर Mahindra XUV900 में लो फ्यूल वार्निंग, लो आयल वार्निंग, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, हीटर, रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट, रियर AC वेंट्स, पार्किंग सेंसर, नेविगेशन सिस्टम, एक्सेसरी पावर आउटलेट, फाइंड माय कार लोकेशन, कीलेस एंट्री, पावर स्टार्ट/स्टॉप इंजन, ग्लोव कूलिंग, वॉइस कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, रियर डिफॉगर, LED हेडलाइट, LED टेललाइट और ड्राइव मोड दिया जा सकता है।

Mahindra XUV900 की लॉन्च को लेकर जो बातें चल रही हैं, उनके मुताबिक इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन हम आपको ये बता दें की कंपनी पहले ही ये ऐलान कर चुकी है की इस साल अब कोई भी नई कार लॉन्च नहीं की जाएगी। अब महिंद्रा की नई गाड़ियों को अगले साल लॉन्च किया जाएगा, कंपनी की लिस्ट में Mahindra XUV900 के साथ मोस्ट अवेटेड Mahindra Thar 5 Door भी शामिल है। इन दोनों के अलावा कंपनी कुछ electric गाड़ियों को भी लॉन्च करने का सोच रही है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।