पिछले दिनों जारी हुई एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है की देश में CNG फ्यूल टैंक वाली गाड़ियों की डिमांड में 100 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में ये जानना बेहद ही अहम हो जाता है की आखिर किस कार को अपने लिए चुने, जो परफॉरमेंस में भी बेहतर हो और कीमत भी बजट में आए। इसी समस्या का समाधान करते हुए आज हम आपको एक नई कार के बारे में बताने जा रहे हैं, वैसे है ये पुरानी ही लेकिन सीएनजी फ्यूल पर आने की वजह से इसे नया कहा जा रहा है।
जो कार आपके स्क्रीन पर दिख रही है इसका नाम है WagonR CNG, जी हाँ देश की सबसे भरोसेमंद हैचबैक गाड़ियों में शामिल रही WagonR आज भी बेहद ही दमदार है और इसके सीएनजी वैरिएंट ने सभी का ध्यान खिंचा है। कार के पेट्रोल और सीएनजी मॉडल में पावर और ट्रांसमिशन को लेकर ज्यादा कोई बदलाव नजर नहीं आता है, लेकिन परफॉरमेंस में काफी अंतर देखने को मिल रहा है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये एक किलो सीएनजी गैस में 33 किलोमीटर तक जा सकती है।
998 cc का K10C CNG इंजन 5300 rpm पर 41.7 kW की पावर जेनेरेट करता है, इसके अलावा WagonR CNG, 3400 rpm पर 82.1 Nm का टॉर्क भी देती है। VXI 1.0L CNG वैरिएंट में मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ MacPherson Strut with Coil Spring जबकि रियर में Torsion Beam with Coil Spring सस्पेंशन मिलता है, ये सफर के दौरान काफी मदद करने वाला है।
ये भी पढ़ें: Tata Punch 2023 हुई लॉन्च, पहले से भी कम कीमत में बन सकती है आपकी गर्लफ्रेंड की सौतन
6.89 लाख रुपये में आने वाली WagonR CNG के टॉप वैरिएंट (VXI 1.0L CNG) के बाहरी साइड में Roof Antenna, Full Wheel Cover, Electrical Adjustable ORVM, Body Coloured Door Handles, Body Coloured Bumpers और Body Coloured ORVMs मिल जाता है।
बात इंटीरियर की करें तो Dual Tone Interiors
2nd Row 60:40 Split Seat
Front Cabin Lamps(3 Positions)
Day/Night IRVM
Tilt Steering
Steering Wheel Garnish
Silver Inside Door Handles
Driver Side Sunvisor with Ticket Holder और
Front Passenger Side Vanity Mirror Sunvisor की सुविधा मौजूद है।
कार के ड्राइवर केबिन में Instrument Cluster Meter Theme (Reddish Amber)
Low Fuel Warning
Gear Shift Indicator (MT Only)
Fuel Consumption (Instantaneous and Avg.)
Distance to Empty
Headlamp On Warning और
Door Ajar Warning Lamp मिलता है, ये सीधे तौर पर ड्राइविंग अनुभव को बेहतर करने का काम करेगा।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी