जानिए भारत में कब लॉन्च होगी 2024 KTM 390 Duke, मिलेगी ये सभी सुविधाएं

ktm-390-duke

स्पोर्ट्स बाइक्स की बढ़ती डिमांड ने ये दिखा दिया है की कैसे देश की पसंद बदल रही है, जरुरत को ध्यान में रखकर कंपनियां भी इसी दिशा में काम कर रही है। युवाओं के लिए 390 ड्यूक को भारतीय बाजार में एटीएम ने पेश किया है। इसमें नए डिज़ाइन, बड़े इंजन और अपडेटेड फीचर्स शामिल हैं। हालांकि कंपनी की ओर से इसके लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन जब यह लॉन्च होगी तो लोगों में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल सकता है।

अगर इस बाइक के लुक की बात करें तो इस बाइक में पीछे की तरफ मोनो-शॉक सेटअप और फ्रंट में पूरी तरह से एडजस्टेबल 43 मिमी यूएसडी टेलीस्कोपिक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। वहीं बाइक के फ्रंट में 320 मिमी का डिस्क और रियर में 240 मिमी डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं। साथ ही इसमें डुअल-चैनल एबीएस, कॉर्नरिंग और सुपरमोटो एबीएस शामिल है। इसके अलावा इस बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई ख़ास फीचर्स भी मिल जाते हैं।

दरअसल, 2024 के KTM 390 Duke में 399 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलताहै, जो 44 बीएचपी और 39 एनएम की शक्ति पैदा करता है। साथ ही इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। जानकारी के अनुसार यह बाइक स्ट्रीट, रेन और ट्रैक जैसे कई अलग अलग राइड मोड्स के साथ आती है। इनके होने से राइड को और भी रोमांचक बनाया जा सकता है, साथ ही स्पीड का मजा भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें: नए अवतार में एंट्री करने जा रही है Tata Altroz, डिजाइन ऐसा की चांद भी शर्मा जाए

आपको बता दें कि 2024 KTM 390 Duke भारत में कुछ महीनों के भीतर ही लॉन्च हो सकती है और कंपनी की ओर से इस नए वेरिएंट में कई सारे अहम बदलाव किए गए हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी की ओर से इस बाइक की कीमत 3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। वहीं 2024 KTM 390 Duke की मौजूदा मांग की कीमत से 35,000-40,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि कुछ महीनों बाद KTM नई 200 Duke का भी अनावरण करेगी।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।