दिन पर दिन काफी तेजी से भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ते जा रही है। देश में सबसे ज्यादा मांग दो पहिया वाहनों की बढ़ती जा रही है। हम आपके लिए आज बाज़ार में मौजूद तीन बेहतरीन स्कूटर की डिटेल्स बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये से भी कम है। आप अगर अपने लिए एक नया स्कूटर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यहां हम आपके लिए स्कूटरों की एक लिस्ट लेकर आए हैं। आइये विस्तार से जानते हैं की किन स्कूटर्स को कम से कम कीमत में खरीद सकते हैं, साथ ही जानेंगे इनके कुछ फीचर्स।
Godavari E Blue Fio
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने एक नया ईवी स्कूटर लॉन्च किया है, जिसकी मूल्य 99999 रुपये है। इसमें 2.52 किलोवॉट बैटरी है और यह 110 न्यूटन मीटर की टॉर्क उत्पन्न करने वाले मोटर के साथ है। इसके पास इकोनॉमी, नॉर्मल और पावर मोड भी हैं, जिनका उपयोग राइडिंग के अनुसार किया जा सकता है। इसके अलावा एक चार्ज से यह 110 किलोमीटर तक चल सकता है और इसकी अधिकतम गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये स्कूटर फीचर्स के हिसाब से काफी सही है।
Ola S One X
ओला इलेक्ट्रिक ने एक नया ईवी लॉन्च किया है, जिसका नाम एसवन एक्स है। इसमें तीन वेरिएंट्स उपलब्ध हैं – एसवन एक्स, एसवन एक्स दो किलोवॉट और एसवन एक्स प्लस। इसकी दो किलोवाट बैटरी से 90 किलोमीटर की रेंज और 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। वहीं इस स्कूटर की कीमत 89999 रुपये है और यह एक्स शोरूम में उपलब्ध है। जानकारी के मुताबिक अगले महीने के अंत से इसकी डिलीवरी शुरू हो सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 Upcoming bikes: जल्द ही भारत में हल्ला मचाने आ रही ये पांच बाइक्स, ये है पूरी डिटेल
Ampere Zeal EX
Ampere Zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत 96 हजार रुपये है। वहीं यह 120 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है और इसमें 2.3 किलोवाट बैटरी होती है। इसे एक बार चार्ज करने में लगभग पांच घंटे लगते हैं। यह 1.8 किलोवाट की मोटर के साथ आता है और 50 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पर चल सकता है। इन तीनों स्कूटर्स में और भी कुछ एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, फाइनेंस की जानकारी आपको डीलर से मिल जाएगी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी