भारत आने वाली है KIA Ceed, कीमत और फीचर्स देख चौंक जाएंगे

kia-ceed

दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी किया (KIA) अपने हाई टेक्नोलॉजी और एडवांस फीचर्स के कारों के लिए जानी जाती है। भारत में किआ को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। भारत में किआ की 100 से अधिक शोरूम भी है। इसके बड़े सर्विस नेटवर्क के चलते कारों का आसानी से सर्विसिंग और मेंटेनेंस होता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, किया (KIA) जल्दी ही भारत में अपनी शानदार 5 सीटर हैचबैक किआ सीड (KIA Ceed) को लांच करने जा रही है।

जिसकी शुरुआती कीमत 9 लाख होने की उम्मीद की जा रही है। मीडिआ रिपोर्ट्स के अनुसार, हैचबैक 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन से लैस होगा। जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा। कार में 45 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। साथ ही कार लुनार सिल्वर, डार्क पेंटा मेटल, फैंटम ब्लैक, फ्यूजन व्हाइट, इन्फ्रा रेड जैसे खूबसूरत रंगो में आएगा।

कार में बाहरी डिज़ाइन की बात करे तो सामने फॉग लाइट, 16 इंच के अलॉय व्हील, रंगीन शीशा, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल हीटेड दरवाजा और मिरर, चारों ओर क्रोम विंडो, दिन के समय चलने वाली एलईडी लाइटें, हाई बीम सहायता, एलईडी रियर फॉग लाइट, फ्रंट ऑटो अप और डाउन फ़ंक्शन के साथ ऑल-राउंड इलेक्ट्रिक विंडोज़, एलईडी हाई-माउंटेड ब्रेक लाइट, विंडस्क्रीन वॉशर लेवल वार्निंग, आटोमेटिक हेडलाइट कंट्रोल, चमक वाली काली और सफेद क्रोम कोटेड रेडिएटर ग्रिल, हैलोजन प्रोजेक्ट हेडलाइट्स, पीछे की ओर विंग दरवाजे मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: Yamaha XSR 155 एंट्री पर तालियां बजाती नजर आईं पापा परियां, बोला ये तो मेरे वाले…

किआ सीड में सेफ्टी के लिए लॉकिंग व्हील नट, अलार्म व्यवस्था, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉकिंग, इंजन इम्मोबिलाइज़र और डेडलॉक, रिमोट कंट्रोल डोर्स , 8″ टचस्क्रीन डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल + स्पीड लिमिटर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नलिंग सिस्टम, आवाज पहचान और म्यूजिक स्ट्रीमिंग के साथ ब्लूटूथ, लेन फॉलोइंग असिस्ट (एलएफए), 4.2″ क्लस्टर डिस्प्ले, मोटराइज पावर स्टीयरिंग, गाइड लाइन के साथ रिवर्सिंग कैमरा सिस्टम, एप्पल कार प्ले/एंड्रॉइड ऑटो, इमरजेंसी कॉल सर्विस और मैनुअल स्पीड लिमिट असिस्ट होने की उम्मीद है।

साथ ही अपडेटेड फीचर्स में 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एयर कंडीशनिंग, रियर सेंटर आर्मरेस्ट,अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, चमड़े का हैंडब्रेक, रियर,आर्मरेस्ट में कपहोल्डर, लेदर ट्रिम किया हुआ स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल स्टोरेज बॉक्स/आर्मरेस्ट, सेंटर कंसोल में कप होल्डर, अडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, 60/40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, 12V पावर सॉकेट, ISOFIX चाइल्ड सीट टॉप टेथर्स और एंकर, लॉक/अनलॉक फ़ंक्शन सामने और पीछे के दरवाजे में स्टोरेज आदि मिलेंगे।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।