Mahindra Thar का सूपड़ा साफ करने आ रही है Jimny 5 Door, लीक हुआ फीचर

maruti-jimny-5-door

आखिर वो महीना आ ही गया जब भारत में अभी के समय की सबसे चर्चित एसयूवी कार Maruti Suzuki Jimny की डिलीवरी शुरू हो जाएगी। जी हाँ मारुती सुजुकी कंपनी से जुड़े एक सूत्र ने मीडिया को ये जानकारी दी है की मारुति जिम्नी को इसी महीने से डिलीवरी शुरू कर दिया जाएगा। अब आप में से कुछ लोग ये सोच रहे होंगे की लॉन्च के बाद इतनी जल्दी डिलीवरी कैसे शुरू हो सकती है? तो आपको बता दें की Maruti Jimny की बुकिंग काफी समय से चल रही है और अबतक करीब 35 हजार लोगों ने इसे बुक भी कर लिया है। कंपनी को इस बात का अनुमान था की कार के लिए बड़ी संख्या में कस्टमर इनकी ओर रुख करने वाले हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए बड़े स्तर पर इस 5 डोर एसयूवी कार का मैन्युफैक्चरिंग का काम शुरू भी कर दिया गया था।

अगर आपने भी इस 5 डोर SUV गाड़ी को बुक कर लिया है तो बस कुछ ही दिनों के इंतजार के बाद इस Maruti Jimny एसयूवी कार को अपने घर ला सकते है। मारुती के इस एसयूवी की सबसे बड़ी खूबी है, इसका कम कीमत और दमदार परफॉरमेंस वाला इंजन। ऑफ़ रोडिंग कैपेसिटी वाली इस Maruti Suzuki Jimny SUV कार का मुकाबला सीधे तौर पे Mahindra Thar से होने वाला है। यानी की कम कीमत में ऑफ़ रोडिंग का मजा अब हर भारतीय मिडिल क्लास भी उठा सकता है। 4 सीटर इस एसयूवी कार में 200 लीटर का बड़ा सा बूटस्पेस दिया गया है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाले 5 गियर Maruti Suzuki Jimny से सफर का मजा बढ़ने वाला हैं।

ये भी पढ़े: Innova Crysta facelift 2023 हुई लॉन्च! माइलेज देखकर आप भी शोरूम भागने की…

Maruti Suzuki Jimny (मारुति सुजुकी जिम्नी) फीचर

Maruti Suzuki Jimny (मारुति सुजुकी जिम्नी) 5 Door में फीचर के तौर पे इसमें पावर स्टेरिंग (Power Steering), रियर पावर विंडो (Rear Power Windows), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), मैन्युअल हीटर (Heater), अडजस्टेबल स्टेरिंग (Adjustable Steering) के साथ Accessory Power Outlet, Rear Reading Lamp, Rear Seat Headrest, Adjustable Headrest जैसी खूबियां इस एसयूवी गाड़ी में दिया गया है।

Maruti Suzuki Jimny (मारुति सुजुकी जिम्नी) Price

अगर कीमत की बात करे तो मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) के तरफ से इस 5 डोर जिम्नी (Jimny) एसयूवी कार के कीमत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है की इसका कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकता है। हालाँकि मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) भी जल्द ही इस कार के कीमत की आधिकारिक घोसड़ा करने वाली है। अगर आप भी इस एसयूवी कार को खरीदने की सोच रहे है तो आज ही मारुती की वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

LATEST POSTS:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।