जल्द लॉन्च होगी Maruti Engage, मिलेगा Innova वाला फीचर

maruti-engage

Maruti Suzuki अपनी गाड़ियों के नए मॉडल को लॉन्च करने में तनिक भी देर नहीं कर रही हैं, अभी हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी प्रतिस्पर्धी टोयोटा की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में से एक Innova के नए वेरिएंट Innova Hycross को अपने कंपनी के बैनर तले अगले दो महीने में नए नाम Maruti Suzuki Engage से लॉन्च करने वाली है। इस कार का निर्माण मारुती सुजुकी के प्लांट में शुरू भी कर दिया गया है, और जल्द ही इसकी घोसड़ा मारुती सुजुकी करने वाली है। आपको बता दें की कुछ साल पहले भारत में Maruti Suzuki और Toyota का टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन शेयरिंग को लेकर पार्टनरशिप हुआ था, जिसमें दोनों कंपनिया कुछ कारों को अपने बैनर तले लॉन्च करती हैं। Toyota के Innova Hycross MPV को Maruti Suzuki इसके फ्रंट लुक में थोड़ा बदलाव कर सकती है, इससे ये गाड़ी काफी आकर्षक हो जाएगी। अगर आपको नहीं पता तो जाने लें की Innova मॉडल Toyota कंपनी की गाड़ी है, जिसे मारुती के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया जा रहा है। Maruti Suzuki के बैनर तले इस कार के लॉन्च होने से एक बात तो साफ है की इस गाड़ी की कीमत कम हो जाएगी। इसे Maruti Suzuki अपने Arena शोरूम से लॉन्च न करके Nexa शोरूम से लॉन्च करने की योजना बना रही है।

भारतीय बाजार में Innova अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादे बिकने वाली शानदार गाड़ी है, लेकिन इसके कीमत की वजह से ये बड़े स्तर पर भारतीय लोगों तक पहुंचे में नाकामयाब रही है, हालंकि जितने भी कस्टमर्स ने इस MPV को ख़रीदा है, वो गाड़ी के परफॉरमेंस से काफी खुश नजर आते हैं। अगर आप भी एक अच्छी MPV गाड़ी खरीदने की सोच रखते हैं तो इसे शोरूम जा के टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं।

मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द ही इस कार की आधिकारिक लॉन्चिंग कर सकती है। इस साल जून के अंत या फिर जुलाई की शुरुआत में Maruti Suzuki Engage नाम से आपके नजदीकी Nexa मिलना शुरू हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लॉन्च के साथ ही इसकी बुकिंग और डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का ये भी मानना है की इसे लिमिटेड एडिशन के तौर पर भी लॉन्च किया जा रहा है।

ये भी पढ़े: सिंगल से मिंगल होने के लिए बुक करें Yamaha FZ-S FI V 4.0! कीमत मात्र अपने…

Toyota Innova Hycross में मिलने वाले फीचर्स पहले के मुकाबले Maruti Suzuki वाले Innova Hycross में काफी बेहतर हो सकते हैं। इसमें सेफ्टी से लेकर कम्फर्ट लेवल के लिए काफी कुछ नया किया जा सकता है। ऐसे में एक बात तो साफ है की भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टोयोटा और मारुती की साझेदारी में आने वाली इस गाड़ी का डंका बजने वाला है। इस गाड़ी के मारुती सुजुकी के बैनर तले लॉन्च होने से एक बार तो साफ की भारतीय बाजार में MPV सेगमेंट में मारुती का पकड़ मजबूत हो जायेगा।

LATEST POSTS:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।