विदेश में लॉन्च हुई Hyundai i30 को आई भारत की याद, लॉन्च होने के लिए 2 लाख रुपये तक…

hyundai-i30-

हैचबैक सेगमेंट की गाड़ियों के प्रति भारतीय कस्टमर्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, इस सेगमेंट में आज कई बेहतरीन कंपनियों के दमदार मॉडल्स मौजूद हैं और आगे भी कुछ को लॉन्च किया जाना है। देश की दूसरी सबसे बड़ी और नंबर एक SUV कार निर्माता कंपनी Hyundai ने हाल ही में अपनी हैचबैक कार Hyundai i30 के प्रोटोटाइप को पेश किया है। ये कार “i” सीरीज में आने वाली बाकी सभी गाड़ियों की ही तरह डिज़ाइन की गई है, लेकिन इसके फीचर्स एडवांस होने वाले हैं।

हुंडई मोटर्स इंडिया से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक ये कार दिवाली पर लॉन्च होगी और दिसंबर से डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। जहां तक बात फीचर्स, इंजन और परफॉरमेंस की है तो इसके बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन सूत्र कुछ खास सूचना लेकर आ चुके हैं। इसमें सबसे पहली बात ये की Hyundai i30 इस सीरीज की बाकी सभी कारों से थोड़ी बड़ी होने वाली है और फ्रंट लुक को उपर उठाया गया है, फ्रंट को चेंज करने से ग्राउंडक्लीयरेन्स भी बढ़ेगी साथ ही डैशबोर्ड में भी बदलाव होगा।

Hyundai i30 के बाहरी साइड में led हेडलाइट्स, फॉग लाइट, टेललाइट्स, क्रोम ग्रिल, रियर कैमरा, बॉडी कलर बंपर, साइड व्यू मिरर, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप, हेडलैंप वॉशर, रियर साइड फुल लेंथ लाइट स्ट्रिप और फ्रंट मिडिल में कंपनी का लोगो देखने को मिलेगा। ये खूबियां इस समय काफी डिमांड में हैं और लगभग सभी कंपनियां इन्हें अपनी गाड़ियों में लेकर आ रही हैं।

ये भी पढ़ें: फैक्ट्री से बाहर आने के लिए तड़प रही है Tata Nano electric, 300km रेंज सुनते ही भागने लगीं…

सेफ्टी के मामले में हुंडई मोटर्स (Hyundai motors) मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) से थोड़ा बेहतर रही है। Hyundai i30 की सेफ्टी को खास बनाने के लिए कार में ड्यूल एयरबैग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ऑटो डोर लॉक, क्रैश सेंसर, फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक, एबीएस के साथ EBD, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, रियर सीट बेल्ट्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इंजन चेक वार्निंग, स्पीड अलर्ट, पार्किंग सेंसर और हिल असिस्ट दिया जा सकता है।

विदेशी कार मार्केट ने एक अलग नाम से लॉन्च हुई Hyundai i30 को 12 लाख भारतीय रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है, लेकिन अपने देश में इसकी कीमत कम हो सकती है। जानकारों के मुताबिक अगर इंजन में को बड़ा बदलाव किया जाता है तो कीमत बढ़ेगी और अगर इंजन को पहले की तरह रखा जाता है तो इसे 10 लाख रुपये तक में लॉन्च किया जा सकता है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।