लंदन की गोरियों का दिल चुराकर भारत रवाना हुई Hyundai i20 facelift, किसी भी वक़्त लैंड हो…

hyundai-i20-facelift

पिछले हफ्ते यूरोप में लॉन्च हुई Hyundai i20 facelift को लेकर भारत में भी चर्चाएं तेज हो चुकी हैं। ऐसा माना जा रहा है की अगले महीने की शुरुआत में ये कार भारत में भी लॉन्च हो सकती है। ऐसे में ये बात साफ है की देश में मौजूद हैचबैक बॉडी पर आने वाली बाकी कारों को टक्कर मिल सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कार के कुछ फीचर्स मौजूदा वैरिएंट से लिए जा सकते हैं, ऐसे में कीमत भी कम रहने की उम्मीद है। आइए जानते हैं भारत में बिकने वाली Hyundai i20 में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Hyundai i20 इंजन/ट्रांसमिशन

भारत में बिकने वाली Hyundai i20 में 1.0 Turbo GDI प्लेटफोर्म पर बना 998cc का इंजन दिया गया है, जो 6000 rpm पर 118.41bhp की पावर और 1500-4000 rpm पर 172Nm का टॉर्क जेनेरेट करने की क्षमता लेकर आता है। चार अलग-अलग वैरिएंट्स (Magna, Sportz, Asta और Asta (O)) में आने वाली i20 में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 7 स्पीड गियर बॉक्स जोड़े गए हैं।

Hyundai i20 सेफ्टी फीचर्स

कार में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स उम्दा क्वालिटी के हैं। इसमें 6 एयरबैग्स, ABS (Anti-lock braking system) के साथ EBD (Electronic Brake Force Distribution), रियर पार्किंग सेंसर (rear parking sensors), सीट बेल्ट रिमाइंडर (seat-belt reminder), हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम (high-speed alert system), VSM (Vehicle Stability Management), ESC (Electronic Stability Control), HAC (Hill-start Assist Control), रियर पार्किंग कैमरा (rear parking camera) और TPMS (tire pressure monitoring system) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Maruti WagonR की खटिया खड़ी करने शोरूम पहुंची Tata Punch CNG! लड़कियों के साथ…

Hyundai i20 फीचर्स

Hyundai i20 में ट्रंक लाइट (Trunk Light), वैनिटी मिरर (Vanity Mirror), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), अडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest), रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट (Rear Seat Centre ArmRest),रियर ac वेंट्स (Rear AC Vents), सीट लुम्बर सपोर्ट (Seat Lumbar Support), क्रूज कंट्रोल (Cruise Control), रियर पार्किंग सेंसर कीलेस एंट्री (KeyLess Entry), इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन (Engine Start/Stop Button), ग्लोव बॉक्स कूलिंग (Glove Box Cooling) और वॉइस कंट्रोल (Voice Control) जैसे बेसिक फीचर्स भी सर्वश्रेष्ठ अंदाज में मिल जाते हैं और ये नए मॉडल में भी दिए जा सकते हैं।

Hyundai i20 यूरोपियन वैरिएंट

यूरोप में लॉन्च हुई Hyundai i20 facelift में 1.0-litre turbo petrol इंजन दिया गया है, इसमें 99bhp की पावर और 118nm का टॉर्क देने की ताकत है। इसके साथ 6-speed iMT और 7-speed dual-clutch ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जा रहा है। सेफ्टी के लिए इसमें ADAS (Advanced driver-assistance systems) जैसे एडवांस फीचर को भी जोड़ा गया है, जो सफर को पहले के मुकाबले और भी सुरक्षित बनाता है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।