टेस्टिंग के लिए सड़क पर उतरी Hyundai Exter! फीचर्स सुन Suzuki Ignis को आया चक्कर!

hyundai-exter

भारतीय कार मार्केट में पिछले एक हफ्ते से चर्चा का विषय बनी Hyundai Exter माइक्रो suv कार एकबार फिर सुर्ख़ियों में है। इस गाड़ी को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर स्पॉट किया गया है। कार का बैक साइड को पूरी तरह से ढका हुआ था, जबकि फ्रंट और अपर साइड खुला था। भारतीय बाजार में हुंडई लंबे समय बाद अपनी नई माइक्रो suv कार को लॉन्च कर रही है। इसके आने से Maruti Suzuki Ignis, Citroen C3, Nissan Magnite, Renault Kiger और हाल ही में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Fronx को कड़ी चुनौती मिल सकती है।

Hyundai Exter के फीचर्स

आपको बात दें की हुंडई मोटर्स की तरफ से फीचर्स को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Hyundai Exter में सनरूफ (sunroof), क्लाइमेट कंट्रोल (climate control), एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले (Android Auto and Apple CarPlay), रियर AC वेंट्स (rear AC vents), लार्ज बूट स्पेस (large boot space), रिवर्स कैमरा (reverse camera), स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स (steering-mounted controls), साइड और कर्टेन एयरबैग (side curtain airbags), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), हीटर (Heater) अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering), एयर क्वालिटी कंट्रोल (Air Quality Control) और लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light) जैसे एडवांस फीचर मिल सकते हैं।

Hyundai Exter का स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट्स के मुताबिक Hyundai Exter में i10 NIOS का प्लेटफार्म इस्तेमाल होने वाला है। इस कार में 1.2 लीटर का 4 सिलिंडर इंजन मिल सकता है, जो 82 BHP की पावर और 114NM का टॉर्क देने में सक्षम है। साथ ही इसके इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ ऑटोमैटिक और मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:Maruti Fronx vs Tata Punch: लॉन्च के बाद ही सामने आई Fronx की सच्चाई, Punch से…

Hyundai Exter के साथ चार नई कारों की घोषणा

अगर आप भी कम कीमत में माइक्रो suv कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Hyundai Exter के लिए कुछ महीनो का इंतजार कर सकते हैं, हुंडई मोटर्स इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन और लॉन्चिंग डेट की आधिकारिक घोषणा अगले महीने तक कर सकती है। Hyundai मोटर अपनी माइक्रो suv कार Exter के लॉन्च के बाद चार और नई छोटी कारों को भी लॉन्च कर सकती है। इसमें Hyundai Casper (Ai3) का नाम सबसे पहले निकलकर सामने आ रहा है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।