Alto की बैंड बजाने आ गई Hyundai Exter! 35 लीटर फ्यूल टैंक के साथ 200 लीटर…

Hyundai Exter

Hyundai motors ने मिड रेंज की अपनी एक और कार को लॉन्च करने के लिए तैयार कर लिया है, इस कार का नाम है Hyundai Exter, नए लुक के साथ बेहतरीन फीचर्स लेकर आने वाली यह कार जल्द ही लॉन्च होने जा रही है। पहले ये बात सुनने को मिल रही थी की Hyundai एक साथ दो गाड़ियां लॉन्च करेगी, लेकिन अब सूत्र ये बता रहे हैं की फिलहाल सिर्फ एक कार को ही लॉन्च किया जा रहा। जिस दूसरी कार की बात चल रही है वो Hyundai Casper है, ऐसा माना जा रहा है की इसे Exter के बाद लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं की किन फीचर्स के साथ लॉन्च होने जा रही है Exter और क्या हो सकती है इसकी कीमत।

SUV बॉडी पर आने वाली इस कार को कंपनी स्मार्ट फीचर्स का सपोर्ट दे सकती है, इनके होने से जाहिर तौर पर आपको भी सहूलियत होगी। यह कार 4 सीटर होने वाली है। हालांकि अगर लंबे सफर पर जाने की प्लानिंग है फिर पांच लोग आराम से जा सकते हैं। वहीं, इस कार में पावर स्टेरिंग, पैसेंजर एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयर बैग, एयर कंडीशनर, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक Hyundai Exter में 1197 सीसी का इंजन दिया जा रहा है, ये पेट्रोल फ्यूल पर संचालित होगा। कंपनी के दावे के मुताबिक कार में 30 से 35 लीटर का फ्यूल टैंक और 200 लीटर का बूटस्पेस भी दिया जा रहा है। बड़े बूटस्पेस के होने से कम्फर्ट का स्तर भी बेहतर होगा। वहीं, डिजिटल टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ ड्राइवर के लिए भी एक डिस्प्ले देने की बात सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें:लॉन्च के 6 घंटे बाद ही सामने आया MG Comet EV में मिलने वाले फीचर्स का असली…!

अगर आप भी मारुती आल्टो का कोई विकल्प ढूंढ रहे हैं तो फिर Hyundai की आने वाली Exter को चुन सकते हैं। हालांकि, फीचर्स के बारे में विस्तृत जानकारी भी अगले कुछ दिनों में मिल जाएगी। वहीं, ऑन रोड कीमत की बात की जाए तो कंपनी इस कार को 7 लाख रुपये के शरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है, जिसमें कुछ डिस्कॉउट भी दिया जा सकता है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।