टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई हुंडई Creta फेसलिफ्ट, जानें लुक और फीचर्स से जुड़ी जानकारी

creta-facelift

देश में मौजूदा क्रेटा की सेगमेंट में फिलहाल खूब बिक्री होती है और इसे जल्द ही एक बड़ा अपडेट मिलने वाला है. अगले साल की शुरुआत में यह हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV अपने नए अवतार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. कंपनी ग्लोबल मार्केट में आने से पहले भारत के साथ ही विदेशों में भी क्रेटा फेसलिफ्ट की टेस्टिंग कर रही है. हाल ही में दक्षिण कोरिया से इसकी नई स्पाई तस्वीरें भी सामने आई हैं।

इस दौरान टेस्टिंग मॉडल को पूरी तरह से ढका गया था, लेकिन इसके कुछ स्टाइलिंग डिटेल्स करीब से देखने पर सामने आते हैं जो कि पहले भी देखी जा चुकी हैं. साथ ही इसका सिल्हूट और डाइमेंशन भी मौजूदा क्रेटा जैसा ही है, लेकिन इसमें नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल होने के कारण सबसे बड़ा अपडेट नए अलॉय व्हील्स के रूप में देखने को मिला है. वहीं इसके एक फेंडर पर एक स्टिकर भी लगा है, जिस पर इसका कोडनेम यानी SU2i लिखा है. वर्तमान क्रेटा के लिए हुंडई ने समान कोड का उपयोग किया है, जहां SU2 का मतलब वाहन है और वहीं “I” का अर्थ भारत है।

बता दें कि अन्य बाजारों में बिकने वाली क्रेटा के टक्सन-जैसे डिज़ाइन के मुक़ाबले भारत-स्पेक क्रेटा फेसलिफ्ट विदेशों में बेची जाने वाली पैलिसेड एसयूवी पर बेस्ड है. साथ ही इसमें एक स्प्लिट यूनिट वर्टिकल हेडलैंप क्लस्टर भी मिलता है, जिसमें पैलिसेड-जैसे एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप दिए गए होंगे. जैसा कि पिछले स्पाई शॉट्स में क्यूब जैसी डिटेलिंग के साथ एक बिल्कुल नए ग्रिल देखने को मिले थे और वह पैलिसेड से काफी ज्यादा मेल खाता है।

ये भी पढ़ें: एक चार्ज में कॉलेज छोड़कर आएगी Abzo VSO1 इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत मात्र इतनी

इसके फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा और साथ में ADAS सुइट भी उपलब्ध होगी. वहीं पीछे की ओर री डिज़ाइन किए गए टेलगेट के साथ एक नया बम्पर और नए एलईडी टेल-लाइट्स के साथ-साथ अंदर की तरफ भी कई सारे फीचर अपग्रेड की मिलने संभावना है। इस नई क्रेटा फेसलिफ्ट में 3 इंजन विकल्प मिलेंगे, जिसमें 115hp पॉवर वाला एक 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ – साथ 115hp पॉवर वाला एक 1.5L डीजल इंजन शामिल है. साथ ही 160hp पॉवर वाला एक 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो वरना, अल्काजार, कैरेंस और सेल्टोस में भी दिया गया है।

जनवरी 2024 के मध्य तक नई क्रेटा का उत्पादन देश में शुरू हो जाएगा और फरवरी के अंत तक इसे लॉन्च किया जाएगा, वहीं अगले साल अंत में इसका ईवी वेरिएंट भी बाजार में देखने को मिलेगा. इसका सीधा मुकाबला किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों से देखने को मिलेगा।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।