एक चार्ज में कॉलेज छोड़कर आएगी Abzo VSO1 इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत मात्र इतनी

abzo vso1

इलेक्ट्रिक बाइक की दुनिया में एक और नया खिलाड़ी आ गया है। गुजरात स्थित कंपनी एब्ज़ो मोटर्स ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक एब्ज़ो VS01 (Abzo VSO1) लॉन्च की। कंपनी का दावा है कि यह एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। डिजाइन के मामले में यह एक आकर्षक बाइक है। कंपनी ने कहा कि वह अपनी पार्टनरशिप के जरिए जल्द ही देशभर में इस बाइक को लॉन्च करने जा रहे हैं। आइए आपको बाइक के फीचर्स से रूबरू करवाते हैं।

Abzo VSO1 ई-बाइक रेंज और बैटरी

मोटरसाइकिल में 5 किलोवाट की बैटरी क्षमता के साथ-साथ एक हब मोटर है जो अधिकतम 6.3kw की शक्ति और 190nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। कंपनी के दावे के मुताबिक, फुल चार्ज पर बाइक का ARAI सर्टिफाइड माइलेज या रेंज 180 किमी है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जहां 3 राइडिंग मोड चुने जा सकते हैं- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स। इन राइडिंग मोड की टॉप स्पीड क्रमशः 45 किमी प्रति घंटा, 65 किमी प्रति घंटा और 85 किमी प्रति घंटा है।

इस बाइक को 0 से 60kmph की रफ्तार पकड़ने में महज 6 सेकंड का समय लगता है। चार्जिंग की बात करें तो इसे नार्मल चार्जर से 0-100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 6 घंटे 35 मिनट का समय लगेगा। लेकिन फास्ट चार्जिंग से बाइक को 3 घंटे 20 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: लॉन्च से एक दिन पहले शोरूम पहुंची Tata Nexon 2023, कल करेगी धमाकेदार एंट्री

सस्पेंशन और ब्रेकिंग के लिए बाइक में सिंगल डिस्क ब्रेक मौजूद हैं। 17 इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलेंगे, आगे के पहियों पर टेलीस्कोपिक फोर्क और पिछले पहियों पर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर हैं। ई-ट्रूजर स्टाइल इलेक्ट्रिक बाइक की सीट की ऊंचाई 700 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 158 मिमी है। एबज़ो मोटर्स ने इलेक्ट्रिक बाइक को बिल्कुल नियो-रेट्रो थीम देने की कोशिश की है। बाइक में एलईडी लाइटिंग के साथ-साथ कर्व हेडलाइट्स और आरामदायक सीट पोजिशन है।

Abzo VS01 बाइक की कीमत क्या है?

Abzo VS01 की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी ने कहा है कि बाइक की कीमत 1.8 लाख से 2.2 लाख के बीच हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि यह कीमत एक्स-शोरूम या ऑन-रोड कीमत में शामिल है या नहीं।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।