Honda Dio 2025: इस समय भारतीय बाजार में काफी सारी पुरानी और नई कंपनियां अपनी-अपनी स्कूटर को नए सिरे से लॉन्च करने की प्रयास कर रही है। जिसे देखकर काफी सारी कंपनियां इस कड़ी में जुड़ चुकी है। और अब खबरों के माध्यम से इसमें होंडा मोटर कंपनी का भी नाम आ रहा है। दरअसल, कंपनी के कुछ सूत्रों का मानना है कि होंडा एक नई स्कूटर पर कम कर रही है, जिसे फिलहाल Dio का अपडेट वर्जन बताया जा रहा है।
बता दें, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स नें तो यहां तक कहा है कि इस स्कूटर को साल 2025 के जून-जुलाई महीने में लॉन्च कर दिया जा सकता है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसको लेकर अभी तक कोई भी बयान नहीं दिया गया है। और माना जा रहा है कि अभी तक इसका डिजाइन भी फिक्स नहीं हुआ है। लेकिन आगे इस खबर में हम आपको इस स्कूटर में होने वाली अपडेट के बारे में बताने जा रहे हैं।
क्या डिजाइन में होगी कोई अपडेट
वैसे तो कंपनी के सूत्रों के माध्यम से बताया जा रहा है कि इसके डिजाइन में किसी प्रकार की बदलाव नहीं की जा सकती है। लेकिन माना जा रहा है कि इसके आगे वाले हेडलाइट और पीछे वाले बैक लाइट में थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
क्या इसके इंजन को भी बदला जा सकता है
फिलहाल सूत्रों के माध्यम से बताया जा रहा है कि इसके इंजन में कोई भी बदलाव नहीं की जा सकती है। पहले की तरह ही इसमें अभी भी 125 cc की इंजन दी जा सकती है। जो कि लगभग 8.2 PS की पावर जेनरेट करने में सक्षम हो सकती है।
ये भी पढ़ें: राइड हाइट को Triumph Tiger 1200 में ऑटोमैटिकली किया जा सकेगा कम, ये फीचर होगा अहम
क्या इसके माइलेज पर पड़ेगा कोई असर
क्योंकि इस अपडेट के बाद भी स्कूटर के इंजन को नहीं बदला जाएगा इसलिए माना जा रहा है कि इसकी माइलेज भी पहले की तरह ही हो सकती है। यानी कि इस स्कूटर में पहले की तरह ही आपको 5.3 लेटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल सकता है। और पहले की तरह ही यह स्कूटर लगभग 47-50 तक की माइलेज दे सकती है।
इस नए अपडेट के बाद क्या होगी इसकी कीमत
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें है तो इस नए अपडेट के बाद इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 83,000 रुपए से बढ़कर 89,000 रुपए के करीब हो सकती है। हालांकि लॉन्चिंग के समय इस कीमत में थोड़ी बहुत बदलाव देखने को मिल सकती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी