होंडा ने अपनी एसयूवी एलीवेट (Honda Elevate) को भारतीय बाजार में जुलाई में ग्लोबल डेब्यू कर दिया है और इसे 4 सितंबर 2023 को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक, कई चुने गए डीलरशिप पर यह एसयूवी पहुंच चुकी है। इसके बाद यह कार हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी मॉडल्स के साथ मुकाबला करेगी। चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं आपको ताकि खरीदने से पहले इसके बारे में सबकुछ मालूम हो और आपको खरीदने में आसानी हो।
होंडा एसयूवी एलीवेट में दो पावरट्रेन ऑप्शन मिल जाते हैं। पहला ऑप्शन 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जिसमें सिक्स स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7 स्टेप सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। कंपनी इसका हाइब्रिड मॉडल लॉन्च नहीं करेगी, लेकिन इसके इलेक्ट्रिक वर्जन आने की भी संभावना जताई जा रही है। अब देखना होगा की कंपनी की ओर से इस खबर को लेकर कबतक आधिकारिक घोषणा की जाती है।
वहीं ग्राहकों को होंडा एसयूवी एलीवेट के मैनुअल ट्रांसमिश पर 15.3 किलोमीटर प्रति लीटर और सीवीटी ट्रांसमिशन पर 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिल जाती है। हालांकि, वाहन की माइलेज रियर वर्ल्ड में अलग अलग शर्तों पर अलग अलग भी हो सकती है। माइलेज के मामले में कंपनी की अन्य गाड़ियां भी अच्छी मानी जाती हैं।
ये भी पढ़ें: लेम्बोर्गिनी ने पेश किया अपनी पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार, Lanzador EV के नाम से कंपनी करेगी लॉन्च
अगर इसके डाइमेंशन की बात करें तो होंडा एसयूवी एलीवेट की लंबाई 4,312 एमएम, चौड़ाई 1,790 एमएम और ऊंचाई 1,650 एमएम है। इसके साथ 2,650 एमएम का व्हीलबेस भी दिया गया है। इसके साथ ही इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 220 एमएम है, जिससे यह सेगमेंट में नेतृत्व करती है। कार में मिलने वाली बाकी की खूबियां नए अंदाज में सभी का ध्यान खींचने वाली हैं, इनके बारे में सभी डिटेल्स जारी कर दी गई हैं।
रिपोर्ट के अनुसार यह वाहन एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 16-इंच स्टील व्हील, डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे स्टैंडर्ड इक्विपमेंट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, 6-एयरबैग, एक सिंगल पेन सनरूफ, होंडा सेंसिंग ADAS सूट, 8-स्पीकर, लेडरेट ब्राउन अपहोल्स्ट्री, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड और ऑटो-डिमिंग इंटीरियर डे/नाइट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। ये सेफ्टी फीचर्स जाहिर तौर पर ड्राइवर और पैसेंजर के लिए के लिए अहम् होने वाले हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी