TVS Jupiter 125 की बैंड बजाने आ गई Honda Dio 125, फीचर्स देख कहेंगे OMG!!

honda-dio-125

भारतीय बाजार में सबसे अधिक टू-व्हीलर की सेल करने वाली कंपनी में से एक होंडा है। यह अपने फ्लैगशिप मॉडल एक्टिवा के साथ स्कूटर बाजार पर भी काफ़ी समय से राज करते आ रही है। इसी बीच कंपनी ने एक नया टीजर जारी किया है, जिसमें टीजर वीडियो में कंपनी ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि level up your style. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी कोई ख़ास जानकारी नहीं दी है। लेकिन इसको लेकर संभावना जताई जा रही है कि कंपनी एक नया डियो 125 लॉन्च कर सकती है, कंपनी इसकी तैयारी भी कर रही है।

इस स्कूटर को एक नया लुक दिया गया है और इसका एग्जॉस्ट नोट किसी स्पोर्ट्स बाइक की तरह है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसे इस महीने कंपनी लॉन्च कर सकती है। यह स्कूटर दो वेरिएंट्स में उपलब्ध हो सकता है जिनमें डियो 125 और डियो 110 है। इसमें होंडा एक्टिवा 125 और 110 के इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। डियो 125 में कंपनी एक एयर कूल्ड 123.9 सीसी का इंजन इस्तेमाल करेगी, जो कि 8.18 बीएचपी की पावर पैदा करेगा।

जो जानकारी अब तक सामने आई है उसके मुताबिक़ इस स्कूटर में कई शानदार फीचर्स हो सकते हैं। इसमें ऑटो स्टार्ट स्टॉप का फीचर शामिल हो सकता है, जो इंजन को ऑटोमैटिक रूप से चालू और बंद करने में मदद करेगा। इसके साथ ही यह स्मार्ट वाले एच स्मार्ट सिस्टम के साथ भी आ सकती है, जो यूजर को एक अच्छी और संगठित इंटरफेस देगा। इसके अलावा इसमें साइड स्टैंड कट ऑफ, स्मार्ट एलईडी और पास स्विच के फीचर्स भी हो सकते हैं। इसके अलावा आपको डिजिटल डिस्प्ले भी मिल सकता है, जिसके ज़रिए आप मोबाइल को कनेक्ट कर सकते हैं। वहीं आपको इस स्कूटर में यूएसबी चार्जिंग की सुविधा भी मिल सकती है।

ये भी पढ़े: मार्केट से सबकी छुट्टी करने आ रही है इलेक्ट्रिक सेडान Honda City Electric, पढ़ें खूबियां

हाल ही में होंडा ने अपनी नई मोटरसाइकिल के लॉन्च की तैयारी शुरू की है। यह मोटरसाइकिल 350 सीसी इंजन के साथ आएगी और इसमें नया डिजाइन होगा। उम्मीद है कि इसका डिजाइन खासा स्पोर्टी होगा। टूरिंग के हिसाब से इसे डिजाइन किया जाएगा और हालांकि इसके इंजन में CB350 का उपयोग होगा। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। इसके लॉन्च को लेकर भी कोई खबर नहीं है। बता दें कि जब यह बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च होगी, तब इसकी टक्कर रॉयल एनफील्ड और येज्दी की बाइक से हो सकती है।

LATEST POSTS:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।