Honda CB500F 2023: शोरूम से बाहर आते ही लड़कियों ने किया पीछा, कभी भूलकर…

Honda CB500F

पिछले दो साल से कम्यूटर बाइक सेगमेंट में तहलका मचा रही Honda मोटर्स एक नई स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च करने जा रही है। इसका नाम है Honda CB500F, नए अवतार में सभी के दिलों की धड़कने बढ़ाने आ रही इस बाइक के फीचर्स पहले ही जारी कर दिए गए हैं, अब इंतजार है बस लॉन्च होने का। अगर आप भी एक दमदार स्पोर्ट्स बाइक चलाने का सपना देखते हैं और खरीदने की इच्छा है तो Honda की CB500F के लिए रुक सकते हैं। आइए जानते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में, जो स्पोर्ट्स बाइक लवर्स के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं।

Honda CB500F स्पेसिफिकेशन

Honda CB500F में 471cc का liquid-cooled parallel-twin four-stroke इंजन दिया जा रहा है, ये 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आने वाला है। बाइक के इंजन में 6500 rpm पर 43 Nm का टॉर्क और 8600 rpm पर 47.5 PS की पावर देने की ताकत है।

Honda CB500F फीचर्स

Honda CB500F में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो राइडर्स की सेफ्टी के लिए दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक दिया गया है, इसके साथ ड्यूल चैनल एबीएस की सुविधा भी मिलने वाली है। डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर और डिजिटल स्पीडोमीटर, पास स्विच, पैसंजर फुटरेस्ट, डिजिटल क्लॉक, स्टेपअप सीट के साथ LED टेल लाइट दी जा रही है। इन खूबियों के होने से जाहिर तौर पर आज की युवा पीढ़ी Honda CB500F की ओर आकर्षित होने वाली है।

ये भी पढ़ें: अरे ये क्या, Royal Enfield की बैंड बजाने अगले महीने आ रही Bajaj-Triumph की पहली बाइक

Honda CB500F डायमेंशन

Honda CB500F की लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 790 mm, 2080mm और 1060 mm है। इसमें 17.1 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ 3.2 लीटर का इंजन आयल टैंक भी दिया जा रहा है। LED हेडलाइट, LED टेल लाइट, टर्न सिग्नल लैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर के साथ और भी तमाम बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे हैं।

Honda CB500F की लॉन्च को लेकर जो ख़बरें सुनने को मिल रही हैं, उनके मुताबिक बाइक को जून की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। उम्मीद के मुताबिक जल्द ही कोई ऐलान संभव है। जानकारों के अनुसार अपनी SHINE SP 125 की सफलता से खुश कंपनी Honda CB500F के साथ भी कुछ बेहतरीन ऑफर्स लॉन्च कर सकती है, इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।