जल्द लॉन्च होगी Honda Activa 7G, फीचर्स देख कहेंगे यही लेनी हैं अब तो!!

Honda Activa 7G

Honda Activa 7G: Honda Motors दुनियाभर में अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स व बाइक्स के लिए जानी जाती है। होंडा ने भारत को Dio व Activa सीरीज जैसी कई बजट फ्रेंडली बाइक्स व स्कूटर्स दिए और अब वह आपने सेगमेंट की Honda Activa सीरीज में 7G वेरिएंट लॉन्च करने जा रहे है। तो आइए जानते हैं क्या है अपडेट्स व कब होगी भारत में लॉन्च।

मूल जानकारी :-

ब्रांड का नामHonda 
ऑन रोड प्राइसRs.1.10 Lakh
रेटिंग4.8⭐
डेट ऑफ अपडेट्स2022
मूल जानकारी

कितने का होगा Honda Activa 7G के वेरिएंट?

सूत्रों की माने तो इस बार होंडा एक्टिवा 7g के 3 वेरिएंट्स भारत में कस्टमर को ऑफर किए जाएंगे- स्टैंडर्ड (Standard), स्पोर्ट्स (Sports) व नॉर्मल (Normal), कहा यह भी जा रहा है की हौंडा कंपनी इस सेगमेंट की लॉन्च के बाद इलेक्ट्रिक एक्टिवा (Electric Activa) पर भी काम करना शुरू करेगी।

Honda-Activa-7G

कैसा होगा Honda Activa 7G का इंजन?

सूत्रों की माने तो इस बार Honda Activa 7G में तीन तरीके के इंजन ऑफर किए जा सकते है। जोकि 110cc, 150cc व 200cc ke के हो सकते है। आपको बात दे की इस बार Honda Activa 7G बिलकुल नए अफ्तार में देखने को मिलेगी, जो की ग्राहकों को खूब पसंद आने वाली है।

इंजन के प्रकारFan Cooled, 4 Stroke, SI Engine
डिस्प्लेसमेंट(CC)109.51
सिलेंडर की संख्या1
कूलिंग सिस्टमLiquid Cooled
बोर47 mm
स्ट्रोक63.1 mm
कंप्रेशन रेश्यो10.0±0.2
एमिशन नॉर्म कंप्लायंसbs6
फ्यूल सप्लाई सिस्टमFuel Injection
गियर बॉक्सAutomatic
अधिकतम टोर्क(nm@rpm)8.84 Nm @ 5250 rpm
इंजन और ट्रांसमिशन

कैसे होंगे Honda Activa 7G के फिचर्स ?

आपको बता दें की इस बार Honda Activa 7G में भारतीय यूजर के लिए बैक फ्लिप डिजाइन फुट्रेस्ट, डिमांड कट एलॉय व्हील, एलइडी टेल लैंप्स, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट टेलीस्कोपिक सस्पेंशन व बैक में डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन देखने को मिल सकता है।

इंस्ट्रूमेंट कंसोलDigital
स्पीडोमीटरDigital
टैकोमीटरDigital
ट्रिपमीटरDigital
ओडोमीटरDigital
सीट टाइपJoint
क्लॉक
पैसेंजर फुट्रेस्ट
एडीशनल फीचर्सएसीजी के साथ साइलेंट स्टार्ट, इंजन स्टार्ट स्विच, ईएसपी टेक्नोलॉजी, सीट की लंबाई – 692 मिमी, मल्टी फंक्शन यूनिट
फीचर्स
Honda Activa 7G

क्या होगी Honda Activa 7G कीमत व launching Date?

आपको बता दे की इस बार कंपनी Honda Activa 7G की कीमत 1लाख से 1.30 लाख के बिच में रख सकती है जोकि इसको एक प्रीमियम सेगमेंट का स्कूटर बना देती है। सूत्रों की माने तो कंपनी इस स्कूटर जुलाई 2022 के 15 से 17 तारीख के बिच में भारतीय बाजार में लॉन्च करने का विचार कर रही है।

सस्पेंशन फ्रंट Telescopic, Coil Spring
सस्पेंशन रियर3-Step Adjustable Spring Loaded Hydraulic
ब्रेक फ्रंटDRUM
ब्रेक रियरDRUM
टायर साइजFront :-90/90-12, Rear :-90/100-10
व्हील साइजFront :-304.8 mm,Rear :-254 mm
व्हील्स टाइपALLOY
फ्रेमSCOOTER
ट्यूबलैस टायर
ड्राइव टाइपBELT Drive
LED DRLs
LED हैडलाइट
LED टेललाइट्स
ABSDual Channel

आपको बता दे हौंडा एक्टिवा 7G स्कूटर बहुत से अन्य स्कूटर जैसे Yamaha Xmax, Suzuki Access 125TVS Jupiter को बहुत कड़ी तगड़ी टक्कर देगा।

ACTI

ये भी पढ़े: Maruti Suzuki Jimny SUV कार के लॉन्च को लेकर बड़ी जानकारी, जाने पूरी खबर

ये कहना गलत नहीं होगा की भारत में अगर किसी स्कूटी ने क्रांति लाने का काम किया तो वो है Activa जिसने आते ही भारतीय बाजर में तहलका मचा दिया था। आपको बता दें की आज भी मिडील क्लास सबसे ज्यादा भरोसा इसी स्कूटी पर करता हैं। अगर बात संख्या की हो तो इसमें भी Activa आगे हैं। होंडा ने जब ये स्कूटी लॉन्च की तब उस साल कंपनी की सेल मानो आसमान छूने लगी थी।

इसके बाद मानो कंपनी को समझ आ चुका था की भारत के लोग स्कूटी में ज्यादा रूची रख रहे हैं। तब से अभी तक activa के कई वैरिएंट बाजार में लॉन्च हो चुके हैं। जिसमें शामिल है Activa 3G, Activa 4G, Activa 5G, Activa 6G और अब Activa 7G के लॉन्च होने की बात हो रही हैं।

LATEST POST :-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।