हवाई मार्ग से वापसी करने जा रही है Hero Karizma 2023, कभी नहीं देखा होगा दीदी

hero-karizma

स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में एक के बाद एक नई बाइक्स की एंट्री हो रही है ऐसे में ये बात भी खास हो जाती है की कौन कितना असर छोड़ने में कामयाब रहा है। आज हम आपको एक पुराने मॉडल के नए अवतार के बारे में बताने जा रहे हैं, इसे कई साल पहले लॉन्च किया गया था, लेकिन कस्टमर्स में इसके प्रति रुझान न होने की वजह से बंद कर दिया गया, लेकिन अब ये ख़बरें सामने आ रही हैं की ये स्पोर्ट्स बाइक वापसी कर रही है। जी हाँ, तस्वीरों के माध्यम से आप समझ तो गए ही होंगे की हम किसके बारे में बात कर रहे हैं, ये है Hero motorcop की Hero Karizma, कभी अपनी परफॉरमेंस की वजह से सभी के दिलों में बसने वाली इस बाइक को लेकर अटकलें काफी तेज लगाई जा रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हीरो मोटरकॉप द्वारा इस बाइक को अगले महीने यानी की जुलाई में लॉन्च किया जाएगा और अक्टूबर माह से इसकी बिक्री भी शुरू हो सकती है। इसके साथ ये भी ख़बरें भी आ रही हैं की इसे अमेरिकी कंपनी Harley-Davidson की मदद से तैयार किया जाएगा और मैन्युफैक्चरिंग खुद हीरो करेगी। इस बात को और तूल तब मिली जब Harley-Davidson और Hero motorcop ने एक साथ आने का फैसला किया था, इस फैसले के मुताबिक हार्ले डैविडसन की गाड़ियों का निर्माण हीरो मोटरकॉप की फैक्ट्री में होगा। जानकारों के मुताबिक हार्ले-डैविडसन हीरो को एक दमदार स्पोर्ट्स बाइक का निर्माण करने के लिए मदद कर सकती है।

ये भी पढ़ें: Hunter 350 से भी कम emi में Maruti Suzuki Celerio लेकर जाएं, 7,526 रुपये के साथ…

इस साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए Hero Karizma को लॉन्च किया जा सकता है, ये बाइक नए इंजन के साथ-साथ नए फीचर्स भी लेकर आने वाली है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, रियल टाइम लोकेशन, नेविगेशन, ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जा सकती है।

Hero Karizma की कीमत को लेकर जो बात सामने आई है उसके मुताबिक इसे 2 से 3 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि लॉन्च के वक़्त इन कीमतों में बदलाव संभव है। जैसे ही आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने आती है, आपके साथ शेयर की जाएगी।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।