कार सेक्टर में बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ आने वाली एक से बढ़कर एक गाड़ियां मौजूद हैं। अब Maruti Suzuki Celerio को ही देख लीजिए, 5.36 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली इस कार के नए मॉडल को इसी साल लॉन्च किया गया है और फीचर्स भी अपडेट हो चुके हैं। कंपनी इसके साथ कुछ शानदार ऑफर्स भी पेश कर रही है, लेकिन अगर उसके बाद भी आपका बजट कम पड़ रहा है तो एक नजर इसके कुछ सेकेंड हैंड मॉडल्स पर डाल सकते हैं। अभी हम आपको Maruti Suzuki Celerio के पांच ऐसे पुराने मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें Droom पर लिस्ट किया गया है और कंडीशन भी ठीक-ठाक नजर आ रही है।
1: Maruti Suzuki Celerio Zxi AMT वैरिएंट के 2015 मॉडल को Droom पर लिस्ट किया गया है। ये गाड़ी अबतक 52 हजार किलोमीटर तक चलायी जा चुकी है और इसकी कीमत 3.4 लाख रुपये है। इसे खरीदने के लिए ड्रूम की ओर से दिए जा रहे emi प्लान्स को भी देख सकते हैं, कंपनी इसके साथ 6,940 रुपये की मासिक emi का विकल्प भी उपलब्ध करवा रही है।
2: Maruti Suzuki Celerio Vxi AMT के 2016 मॉडल को ड्रूम पर बेचने के लिए 3.79 लाख रुपये में लिस्ट किया गया है। DL 5C रजिस्टर इस कार को अबतक 43 हजार किलोमीटर ड्राइव किया जा चूका है और इसके साथ 7,526 रुपये का emi प्लान भी दिया गया है। वाहन मालिक के मुताबिक आज भी ये कार 20kmpl का माइलेज देती है।
ये भी पढ़ें: Ather 450S के लॉन्च से पहले ही Simple one को हुआ दर्द, “दिल तो ले लिया अब धड़कन…
3: Maruti Suzuki Celerio VXi CNG के 2019 मॉडल को droom पर 5.5 लाख रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। ये कार अबतक 42 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है और इसके साथ 10,189 रुपये का emi प्लान चेक कर सकते हैं।
4: 2018 मॉडल Maruti Suzuki Celerio ZXi (O) को 4.45 लाख रुपये की कीमत में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। इसे 64 हजार किलोमीटर ड्राइव किया जा चूका है और साथ में 8,243 का emi प्लान भी पेश किया गया है।
5: Maruti Suzuki Celerio LXi 2014 वैरिएंट को 48 हजार किलोमीटर ड्राइव किया गया है। ये कार 3.2 लाख रुपये में बेचने के लिए रजिस्टर की गई है, लेकिन इसके साथ कोई भी emi प्लान नहीं दिया गया है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप कार के मालिक से संपर्क कर सकते हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी