लॉन्च से पहले ही शोरूम पहुंचे Maruti Eeco facelift के फीचर्स! लड़कियां बोलीं “जान दे देंगे”!

maruti-eeco

2001 में Versa नाम से लॉन्च हुई Maruti Eeco, भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में लंबे समय से बनी हुई है। तब से लेकर अबतक इसे कई बार अपडेट किया जा चूका है और आगे भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुती कंपनी अपनी ईको (Maruti Eeco facelift) के एक लिमिटेड एडिशन को लॉन्च कर सकती है, हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। Eeco facelift में एडवांस फीचर्स की भरमार देखने को मिल सकती है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी जल्द ही जारी हो सकती है। Maruti Eeco के मौजूदा मॉडल में भी कई खूबियां मौजूद हैं, हालांकि इसमें एडवांस फीचर्स की कमी साफ देखने को मिलती है। आइए जानते हैं Maruti Eeco के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी, इसमें से कुछ facelift वैरिएंट में भी देखने को मिल सकते हैं।

Maruti Eeco स्पेसिफिकेशन

Minivan बॉडी पर आने वाली Maruti Eeco में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 गियर बॉक्स जोड़े गए हैं, ये राइड को बेहतर बनाने में मदद करने वाले हैं। कार के अलग-अलग वैरिएंट्स में मिलने वाले 32 से 65 लीटर फ्यूल टैंक के साथ सफर को और भी आरामदायक बनाया जा सकता है, इसकी मदद से लंबी दूरी तय करने में आसानी हो जाती है। दावे के मुताबिक Maruti Eeco का पेट्रोल वैरिएंट 19kmpl तक का माइलेज दे सकता है, जबकि CNG के साथ ये बढ़कर 26km/kg तक जाता है।

Maruti Eeco फीचर्स

Maruti Eeco में मिलने वाले फीचर्स पर एक नजर डालें तो पता चलता है की कार में एयर कंडीशनर (Air Conditioner), हीटर (Heater), एक्सेसरी पावर आउटलेट (Accessory Power Outlet), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter), फैब्रिक अपहोल्स्ट्री (Fabric Upholstery), Glove Compartment, डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer), अडजस्टेबल हेडलाइट्स (Adjustable Headlights), Manually Adjustable Ext. Rear View Mirror और हलोजन हेडलैंप (Halogen Headlamps) दिया गया है।

वहीं सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), Passenger Airbag, पैसंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror), रियर सीट बेल्ट्स (Rear Seat Belts), सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), Side Impact Beams, Adjustable Seats, Engine Immobilizer, Crash Sensor और EBD दिया गया है। ये कुछ ऐसे फीचर्स हैं, जो नए मॉडल में भी दिया जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: मात्र 1763 डॉलर में घर ले जाए Maruti Suzuki WagonR, साथ फ्री मिलेगा ये..

Maruti Eeco कीमत

Maruti Eeco का मौजूदा वैरिएंट 5.27 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के साथ 6.53 लाख रुपये तक जाता है। इसमें 29,997 रुपये Insurance और 57,359 रुपये RTO चार्ज जोड़ दें तो ऑन रोड कीमत 6.14 लाख रुपये तक जाती है। इसकी कीमतें आपकी शहर में अलग हो सकती हैं, कीमत की ज्यादा जानकारी नजदीकी शोरूम से मिल जाएगी।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।