कार निर्माता कंपनी Honda car India ने भारत में अपनी एक नई suv लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। इस कार को मई के अंत या फिर जून की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। जहां तक बात फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की है तो ये जल्द जारी किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Honda Elevate के नाम से लॉन्च होने वाली नई suv में एडवांस फीचर्स की भरमार हो सकती है। कंपनी भी अपनी इस नई कार से काफी उम्मीद कर रही है। आधिकारिक तौर पर तो नहीं लेकिन लीक हुई खबरों में Honda Elevate के कुछ बेसिक फीचर्स सामने आए हैं, चलिए जानते हैं की क्या खास हो सकता है इसमें।
Honda Elevate फीचर्स
Honda Elevate में कंपनी अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering), आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), रिमोट ट्रंक ओपनर (Remote Trunk Opener), रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप (Remote Engine Start/Stop), लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light), ट्रंक लाइट (Trunk Light), वैनिटी मिरर (Vanity Mirror), रियर रीडिंग लैंप (Rear Reading Lamp), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), अडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest), रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट ( Rear Seat Centre ArmRest), क्रूज कंट्रोल (Cruise Control), रियर पार्किंग सेंसर (Rear Parking Sensors), कीलेस एंट्री (KeyLess Entry), इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन (Engine Start/Stop Button), वॉइस कंट्रोल (Voice Control) और गियर शिफ्ट पैडल (Gear shift Paddles) जैसी और भी बेहतरीन खूबियां दे सकती है।
Honda Elevate सेफ्टी फीचर्स
Honda मोटर्स कार सेफ्टी के मामले में कई कंपनियों से पीछे रही है, लेकिन रिपोर्ट की मानें तो Honda Elevate के साथ एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, ADAS (एडवांस ड्राइवर अस्सिस्टेंस सिस्टम) और सीटबेल्ट रिमाइंडर की सुविधा दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें:दिल्ली रवाना हुई Tata Altroz Racer, फीचर्स देख Maruti को आया बुखार! अब नहीं होगा…
Honda Elevate लॉन्च डिटेल्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक Honda Elevate में शुरुआती तौर पर 1.5-litre petrol इंजन दिया जा सकता है, हालांकि आगे इसमें विस्तार किया जा सकता है। 6 जून 2023 को आधिकारिक तौर पर पेश की जाने वाली Honda Elevate की कीमत अगस्त में जारी की जा सकती है। ऑटोमोबाइल जानकारों के अनुसार जून में लॉन्च होने के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू की जा सकती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी