Activa Electric: भारत की दूसरी नंबर की बड़ी कंपनी Honda जल्द ही इंडियन मार्किट में दोपहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल ला रही है। कंपनी ने बताया की दोनो ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों नए प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किये जायेगे। Honda कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया व्हीकल के नाम की और इशारा करते हुए बताया की इसका नाम Honda Activa Electric हो सकता है।
Honda Motorcycle & Scooter अगले साल यानि 2024 में अपने पहले दो दोपहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने जा रही है । कंपनी ने इसकी आधिकारिक जानकारी दी है। Honda कंपनी ने बताया कि वह आने वाले कुछ दिनों में कंपनी एक फिक्सड बैटरी वाला और एक स्वैपेवल बैटरी वाला स्कूटर मार्किट आएगी । कंपनी अगले साल 2024 (अप्रैल 2023-मार्च 2024) में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर सकती है। यह कंपनी की और से पहला दोपहिया इलेक्ट्रिक Honda vehicle होगा।
इसमें होगा बिल्कुल नया प्लेटफॉर्म: कंपनी ने बताया की दोनो ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों नए प्लेटफॉर्म के साथ डिजाइन लिए जायेगे। असा इसलिए जिससे नया प्लेटफॉर्म अलग-अलग बैटरी आर्किटेक्चर और इंस्टॉलेशन के साथ अलग-अलग मॉडल को आधार दे सके। होंडा 2024 (अप्रैल 2023-मार्च 2024) में अपने पहले दो इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर सकती है। ये एक मिड-रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जो फिक्स्ड बैटरी के साथ आएगा। वहीं दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी तकनीक के साथ इंडियन मार्किट में लॉन्च होगा।
Honda लगाएगी 6 हजार से अधिक बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन: Honda कंपनी भारत में बैटरी स्वैप करने और अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए भी स्टेशन बनाएगी। कंपनी ने बताया की शुरुआत में कंपनी देश भर में 6 हजार से अधिक टचप्वाइंट पर बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन बनाएगी। इनमें से कंपनी कुछ स्टेशनों को वर्कशॉप ‘ई’ के रूप में इस्तेमाल करेगी। यहां पर ग्राहक आसानी से अपने दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें:लॉन्च पर ही आपस में भिड़े Skoda Kushaq और Slavia के इंजन! 16.24 लाख रुपये…
Honda अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग को पूरा करने के लिए कर्नाटक में अपने नरसापुरा प्लांट में एक अलग ‘ई’ मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने जा रही है । कंपनी ने बताया की यहां पर केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही बनाये जायेगे। कंपनी ने ये भी बताया की अभी फ़िलहाल इलेक्ट्रिक वाहन में प्रयोग की जाने वाली बैटरी और पावर कंट्रोल यूनिट को अभी स्थानीय निर्माताओं से ही खरीदेगी
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी