15 सितंबर, 2023 को आगामी Citroen C3 Aircross के लिए बुकिंग विंडो खुलने वाली है, हालांकि, अभी कीमतों के बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं दी गई है. बताया जा रहा है कि इसकी कीमतों का ऐलान अक्टूबर के महीने में किया जा सकता है. वहीं भारत में इस सी5 एयरक्रॉस एसयूवी, सी3 हैचबैक और ई-सी3 इलेक्ट्रिक हैच के बाद अब इस फ्रांसीसी कंपनी का यह चौथा मॉडल है. वहीं कहा ये भी जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी से रहने वाला है।
Citroen C3 Aircross का इंजन
जानकारी के अनुसार Citroen की नई C3 एयरक्रॉस को 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है. हालांकि, इसे सिंगल मैक्स ट्रिम में ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है. इसके अलावा लाइनअप में 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा और यह इंजन 110bhp और 190Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलता है. अब अगर इसके माइलेज की बात करें तो यह 18.5kmpl तक का माइलेज देने की क्षमता रखता है और यह माइलेज आंकड़ा फेमस हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस और स्कोडा कुशाक जैसी एसयूवी से भी ज्यादा है।
Citroen C3 Aircross के फीचर्स
Citroen C3 Aircross में ग्राहकों को वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. साथ ही इसमें 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसमें कनेक्टेड कार टेक, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, की-लेस एंट्री, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, मैनुअल एसी यूनिट और ड्राइवर की सीट के लिए मैनुअल हाइट एडजस्टमेंट भी मिल जाता है. इतना ही नहीं, इसमें इसके अलावा भी कई फीचर्स शामिल किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Pulsar की खटिया खड़ी करने आ रही है Hero Xtreme 180, इस कीमत में होगी लॉन्च
स्टैंडर्ड सेफ्टी पैक
स्टैंडर्ड सेफ्टी पैक के तौर पर Citroen C3 Aircross में डुअल एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रिवर्स कैमरा और सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम भी (ESP) दिया जाता है।
कीमत
आपको बता दें कि कंपनी को मार्केट में मौजूद मजबूत दावेदारी रखने वाली कॉम्पैक्ट SUV से भिड़ने के लिए इनकी कीमत बहुत ही सोच-समझकर रखनी होगी. इसके साथ ही इसकी शुरुआती कीमत तक़रीबन 10 लाख रुपये होने की उम्मीद है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी