Honda की कार खरीदने पर कंपनी दे रही एक लाख रुपए तक का बंपर डिस्काउंट

honda

सितंबर महीने के लिए होंडा (Honda) ने अपनी गाड़ियों के चुनिंदा मॉडल्स पर 1 लाख रुपए तक की बंपर डिस्काउंट की घोषणा कर दी है. बता दें कि इस लिस्ट में होंडा सिटी और अमेज जैसी सेडान गाड़ियों के नाम शामिल हैं. वहीं इन गाड़ियों पर कंपनी की तरफ से कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

भारतीय बाजार में मौजूदा समय में कंपनी अपने चार मॉडल्स की बिक्री करती है, जिनमें फिफ्थ जेन सिटी, होंडा अमेज, सिटी हाइब्रिड और हाल ही में लॉन्च हुई होंडा एलिवेट भी है. अब कंपनी किस गाड़ी पर कितना डिस्काउंट दे रही कर रही है, ये हम आगे जानकारी देने जा रहे हैं। दरअसल अपनी होंडा अमेज पर कंपनी अधिकतम 16,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है. जिसमें 10,000 कैश डिस्काउंट के साथ 6,000 रुपए कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है, कंपनी अपनी इस कार पर इस महीने एक्सचेंज बोनस की पेशकश नहीं कर रही।

इस कार के पेट्रोल वेरिएंट को खरीदने पर ग्राहक को 10,000 रुपए का कैश ऑफर, 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 8 हज़ार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर दे रही है. हालांकि, आपके पास अगर पहले से ही एक होंडा कार है और उसके साथ आप इसे एक्सचेंज करते हैं तो आपको प 20,000 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट और मिल सकता हैं. जबकि वहीं कंपनी के तरफ़ से कुछ खास डिस्काउंट कुछ खास प्रोफाइल वाले ग्राहकों के लिए भी मौजूद है।

ये भी पढ़ें: 15 सितंबर से शुरु होने जा रही Creta को टक्कर देने वाली इस SUV की बुकिंग, इतनी होगी क़ीमत

कंपनी अपनी होंडा सिटी ई एचीवी पर इस महीने यानि सितंबर 2023 में मैक्सिमम 1 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ग्राहकों को ऑफर कर रही है. जिसमें कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस भी शामिल है. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री मौजूदा समय में 18.89 लाख रुपए से लेकर 20.39 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक की कीमत पर करती है।

हाल ही में कंपनी ने तेजी से आगे बढ़ रहे मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में भी अपने कदम रख दिया और अपनी एलिवेट को भी लॉन्च कर दिया, जिसकी शुरुआती कीमत तक़रीबन 11 लाख रुपए एक्स-शोरूम तय की गई है. हालांकि, किसी तरह का डिस्काउंट इस पर ऑफर नहीं किया जा रहा है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।