Maruti EVX: बाकी कार निर्माता कंपनियों की तरह ही मारुती सुजुकी भी इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। इसी साल कंपनी की ओर से ऑटो एक्सपो में उनकी पहली इलेक्ट्रिक कार evx को पेश किया गया था, इस कार को अगले साल के अंत तक इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च करने की संभावना है।
माना जा रहा है की इंटरनेशनल मार्केट में आने के करीब एक साल बाद इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें की मारुती सुजुकी इस कार को टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के साथ मिलकर तैयार कर रही है। एक्सपर्ट्स का यहां तक मानना है की evx के बेस पर टोयोटा भी अपनी इलेक्ट्रिक कार भारतीय मार्केट के लिए लॉन्च कर सकती है। चलिए बात evx के साथ आने वाली खूबियों की करते हैं।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा की कार के जिस कांसेप्ट मॉडल को ऑटो-एक्सपो के दौरान पेश किया गया था, वास्तविक मॉडल उससे अलग और आकर्षक होने वाला है। कार में फ्रंट की ओर एक लंबी स्ट्रिप लाइट होगी, जोकि DRLs का काम करने वाली है। इसके अलावा led लाइट्स खूबसूरती को बढ़ा देंगी, फ्रंट ग्रिल को अंदर की तरफ दिया जा सकता है, जोकि लुक को शार्प बनाने में मदद करेगा।
ये भी पढ़ें: Hero Super Splendor का नया मॉडल होगा लॉन्च, नए फीचर्स से होगी लैश
माना जा रहा है की evx सिंगल चार्ज में 500km तक की रेंज देने वाली है, इसके लिए एक बड़ी बैटरी का इस्तेमाल कार में किया जाएगा। कार के साथ फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी जाने वाली है। फ़ास्ट चार्जर के साथ कार को 1 घंटे से भी कम के समय में चार्ज किया जा सकता है, बात रही फीचर्स की तो इस मामले में टेस्ला की कारों को चुनौती मिलने वाली है।
ऐसा हम नहीं एक्सपर्ट्स का कहना है, वो बताते हैं की सुजुकी की ओर से जो प्लानिंग की गई है उसके मुताबिक पहले दुनिया में प्रीमियम स्तर की इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया जाएगा, उसके बाद छोटी दूरी और बेसिक फीचर्स वाली गाड़ियों को लॉन्च किया जाएगा।
प्रीमियम फीचर्स के साथ गाड़ियों की कीमत भी प्रीमियम होने वाली है, evx को बीस से तीस लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि टेस्ला की गाड़ियां 30 लाख रुपये से शुरू ही होती हैं, हालांकि भारत के लिए कंपनी सस्ती कारों को लॉन्च कर सकती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी