अपनी ही Pulsar का मार्केट डुबोने, फैक्ट्री से निकली Bajaj CT 110X 2.O! GPS…

CT 110X 2.O

CT 110X: कम्यूटर से लेकर स्पोर्ट्स बाइक मार्केट तक जिस कंपनी ने खुद को जमाए रखा है वो Bajaj motors हैं, इनके पास हर उस रेंज की बाइक मौजूद है जो आज की युवा पीढ़ी और बड़े-बुजुर्गों को पसंद आतीं हैं। इसका सबसे बड़ा लाभ कंपनी को कारोबार में होता है, अभी हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट में ये बात लिखी थी की बजाज अपनी स्पोर्ट्स से अधिक कम्यूटर बाइक के सेल में इजाफा दर्ज किया है। हालाँकि स्पोर्ट्स बाइक की सेल भी ठीक-ठाक रही है, बजाज कंपनी से जुड़े एक सूत्र ने बताया की वो अपने पुराने मॉडल CT 110X के नए वेरिएंट को लॉन्च करने जा रहे हैं।

इसका नाम है CT 110X 2.O, बाइक के फीचर्स नए और दमदार होंगे। लुक देखने पर अच्छे-अच्छे लोग भी इसकी ओर आकर्षित होने वाले हैं और फीचर्स तो हमेशा की ही तरह तगड़े होंगे। अभी तक कंपनी ने इसके फीचर्स को जारी नहीं किया है लेकिन ये जल्द ही सामने आ सकते हैं, सूत्र इसके कुछ बेसिक फीचर्स की जानकारी लेकर आ चुके हैं, चलिए जानते हैं की क्या खास लेकर लॉन्च होने वाली है ये बाइक,

इंजन

CT 110X 2.O के इंजन में ज्यादा बदलाव न करते हुए इसे पहले की ही तरह 110 सीसी का रखा जाने वाला है, हालाँकि इसका बेस बदला गया है। अब ये बाइक बीएस VI फेज़ 2 पर आने वाली है, इस एमिसन नियम को अनिवार्य तौर पर एक अप्रैल से ही लागू कर दिया गया है। टॉर्क और पावर को लेकर असमंजस की स्थिति है

फीचर्स

CT 110X 2.O में फीचर्स को लेकर सबसे बड़ा बदलाव डिजिटल डिस्प्ले को लेकर देखने को मिल सकता है, पहले इसे एनालॉग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन अगले वेरिएंट में डिजिटल डिस्प्ले की खूबी दी जाने वाली है। इसकी मदद से आप जीपीएस नेविगेशन, रियल टाइम लोकेशन, ब्लूथूत कनेक्टिविटी की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। ब्रेक सिस्टम को अपडेट करते हुए इसके अगले टायर में डिस्क और पिछले में ड्रम का सपोर्ट दिया गया है, इससे सुरक्षा पहले के मुकाबले बेहतर होने वाली है!
ये भी पढ़ें:लॉन्च के लिए दिल्ली रवाना हुई Maruti Eeco 2024! इस साल के अंत में सभी फीचर्स को…

कीमत

जानकारों एक मुताबिक CT 110X 2.O में मिलने वाले ये फीचर्स अगर वाकई मिलते हैं, फिर इसे कम से कम 1 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है, हालंकि ये कीमत उपर निचे हो सकती है। कम समय में अधिक से अधिक लोगों तक अपनी इस बाइक को पहुँचाने के लिए बजाज द्वारा ऑफर्स भी लॉन्च किए जाएंगे

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।