Tata Harrier facelift देखने के बाद लड़के बोले “जान दे देंगे” लेकिन इंजन को बदलना…

tata-harrier-facelift

दमदार इंजन के साथ आने वाली Tata Harrier को लेकर हाल के दिनों में कई अलग-अलग ख़बरें चल रही हैं। अभी जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक अगले महीने Tata Harrier facelift को लॉन्च किया जा सकता है। faccelift वैरिएंट होने की वजह से एक बात तो जाहिर है की कार के फीचर्स भी अपडेट होने वाले हैं साथ ही इंजन में भी बेसिक अपडेट किया जा सकता है। कंपनी की ओर से अभी तक इसकी लॉन्च को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन सूत्र ये बता रहे हैं की जल्द ही कोई सुचना जारी हो सकती है। जानकारों के मुताबिक फेसलिफ्ट वैरिएंट में इंजन को बदलना मुमकिन नहीं है, क्योंकि टेस्टिंग के दौरान इंजन की परफॉरमेंस उम्मीद से बेहतर रही है। जहां तक बात फीचर्स की है तो इसमें काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है। अगर Tata Harrier के मौजूदा मॉडल में मिलने वाले फीचर्स को देखें तो इसमें भी कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं। आइए विस्तार से एक नजर इसमें मिलने वाली खूबियों पर डालते हैं, जो नए मॉडल में भी जारी रखे जा सकते हैं।

Tata Harrier key फीचर्स

Tata Harrier में मिल रहे फीचर्स में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), फ्रंट फॉग लाइट (Fog Lights – Front), एलाय व्हील्स (Alloy Wheels), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows Front), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti Lock Braking System), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag) और पावर स्टीयरिंग (Power Steering) शामिल है।

ये भी पढ़ें: Top 3 Scooter: भारत में बिकने वाले तीन स्कूटर्स से डरता है पाकिस्तान, फीचर्स ही इतने तगड़े हैं

Tata Harrier इंटीरियर

टाटा मोटर्स की ओर से कार के इंटीरियर में टैकोमीटर (Tachometer), इलेक्टॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter), लेदर सीट (Leather Seats), लेदर स्टीयरिंग व्हील (Leather Steering Wheel), लेदर व्रैप गियर शिफ्ट सेलेक्टर (Leather wrap gear-shift selector), ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment), डिजिटल क्लॉक (Digital Clock), डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer), ड्राइविंग एक्सपीरियंस कंट्रोल ईको (Driving Experience Control Eco), हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट (Height Adjustable Driver Seat), वेन्टीलेटेड सीट्स (Ventilated Seats) और ड्यूल टोन डैशबोर्ड (Dual Tone Dashboard) जैसी खूबियां मौजूद हैं।

Tata Harrier के ये सभी फीचर्स फेसलिफ्ट वैरिएंट में देखने को मिल सकते हैं, जैसे ही इसके बारे में कोई जानकारी सामने आती है आपके साथ साझा की जाएगी।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।